भोपाल में बीच सड़क पर दो बाघ देख ड्राइवर ने खोया संतुलन, पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो

भोपाल के चंदनपुर क्षेत्र में 2 टाइगरों को सड़क पर घूमते देखा गया। टाइगर के मूवमेंट के चलते एक कार पेड़ से जाकर टकरा गई।

Updated: Jan 10, 2025, 03:37 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

भोपाल| शहर के चंदनपुर क्षेत्र में 2 टाइगरों को सड़क पर घूमते देखा गया। एक टाइगर ने गाय का शिकार भी किया तो वहीं इससे पहले दो टाइगर एक स्कॉर्पियो कार के सामने आ गए जिससे कार चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जाकर टकरा गई। टाइगरों के ऐसे सड़क पर घूमने और इन घटनाओं के बाद वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। 

दरअसल, कार के पेड़ से टकराने की घटना शुक्रवार सुबह की है जब दो टाइगर जागरण लेक सिटी के पास सड़क पर घूम रहे थे। घटना स्थल पर मौजूद राजेश जैन ने बताया कि क्षेत्र में 2 टाइगर घूम रहें हैं, इनमें एक टाइगर छोटा है और एक अच्छी कदकाठी का इन दोनों टाइगरों को सड़क पर घूमते देख कार चालक घबरा गया और कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक वाल्मी से मदरबुल फार्म तक टाइगरों की गतिविधि (मूवमेंट) चलती रहती है। इस क्षेत्र में कई बाघ है और मदरबुल फार्म में बाघ कई गायों का शिकार कर चुके हैं। 

यह भी पढे़ं: हरियाणा में MP एटीएस की टीम पर हत्या का केस, होटल से युवक को नीचे फेंकने का है आरोप

बाघ मित्र (वालंटियर) रशीद नूर ने बताया कि चंदनपुर क्षेत्र, जागरण लेक सिटी, और मदरबुल फार्म के आस- पास के इलाकों में बीते 3, 4 दिनों से टाइगरों की गतिविधि (मूवमेंट) चल रही है। टाइगर सड़को पर भी घूमते नज़र आते है। इस पर लापरवाही बरती जा रही है। इन रास्तों से दर्जनों डंपर गुजरते हैं, वहीं नगर निगम ने स्ट्रीट लाइट भी लगवा दी है जिससे सुबह के समय अधिक संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक पर आ रहे है। इससे डर बना हुआ है कि कही टाइगर और लोगों का आमना -सामना नहीं हो जाए।