सैफ अली खान के पटौदी परिवार को बड़ा झटका, खतरे में आई भोपाल की 15 हजार करोड़ की संपत्ति

सैफ अली खान के परिवार की संपत्ति पर संकट गहरा गया है। भोपाल में उनकी संपत्तियों पर हाई कोर्ट की रोक हटने के बाद, जिला प्रशासन को इन्हें अधीन करने का अधिकार मिल गया है।

Updated: Jan 21, 2025, 06:53 PM IST

भोपाल। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सैफ पर हमले के बाद अब पटौदी परिवार के करोड़ों की संपत्ति पर संकट गहरा गया है। भोपाल में उनकी संपत्तियों को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद और बढ़ गया है।

दरअसल, भोपाल जिले में स्थित उनकी अचल संपत्ति पर हाई कोर्ट द्वारा 2015 में लगाए गए रोक के आदेश को हटा दिया गया है। इस निर्णय के बाद से सैफ अली खान के परिवार के लिए संपत्ति खतरे में आ गई है। यह संकट इसलिए और गहरा गया है, क्योंकि परिवार के पास अपील करने का मौका समाप्त हो चुका है। 

यह भी पढे़ं: सैफ अली खान पर हमला करने वाला ठाणे से गिरफ्तार, पुलिस को हमलावर के बांग्लादेशी होने का संदेह

जिला प्रशासन अब इन संपत्तियों को अधीन करने के लिए स्वतंत्र हो गया है। हालांकि, सैफ परिवार के पास अभी भी एक और मौका है। वे हाई कोर्ट की युगलपीठ में अपील दायर कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल के कोहेफिजा से लेकर चिकलोद तक फैली ये संपत्ति करीब 100 एकड़ में फैली हुई है। इस जमीन पर लगभग डेढ़ लाख लोग रह रहे हैं। 

यह मामला न केवल सैफ अली खान और उनके परिवार के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जिन्होंने पटौदी परिवार से संपत्ति खरीदी है। अगर इन संपत्तियों को अधीन कर लिया जाता है, तो उनके लिए कानूनी समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

बता दें कि यह विवाद भोपाल में स्थित सैफ अली खान की संपत्ति को लेकर 1960 के दशक में शुरू हुआ था। नवाब हमीदुल्ला खान का निधन हुआ, तो उनकी बेटी आबिदा सुल्तान को संपत्ति पर हकदार माना गया था। आबिदा पाकिस्तान जा चुकी थीं। उसके बाद भारत सरकार ने एक अध्यादेश जारी कर भोपाल की नवाबी संपत्ति की उत्तराधिकारी उनकी दूसरी बेटी साबिया सुल्तान को घोषित कर दिया।