अमेरिका जाकर पढ़ाई करना हुआ मुश्किल, ट्रंप प्रशासन ने स्टूडेंट वीजा के इंटरव्यू पर लगाई रोक
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हार्वर्ड जैसे यूनिवर्सिटी के बाद अब छात्रों पर नजरें टेढ़ी कर दी हैं। ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों के वीजा इंटरव्यू पर रोक लगा दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने विश्वविद्यालयों के बाद अब विदेशी छात्रों को झटका दिया है। ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों के वीजा पर रोक लगा दी है। उसने सभी देशों के दूतावासों को निर्देश भेजा है कि वो विदेशी स्टूटेंड के वीजा से जुड़े इंटरव्य पर अग्रिम आदेश तक तत्काल रोक लगा दें।
बताया जा रहा है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि प्रशासन विदेशी छात्रों की सोशल मीडिया जांच अनिवार्य करने पर विचार कर रहा है। मामले में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो की तरफ से 27 मई को हस्ताक्षरित एक आधिकारिक पत्र के अनुसार, तत्काल प्रभाव से छात्र (एफएम) और एक्सचेंज विजिटर (जे) वीजा इंटरव्यू की नई तिथियां तब तक नहीं दी जाएंगी जब तक नई गाइडलाइन जारी नहीं होती।
इस पूरे मामले पर अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, 'हम व्यक्तिगत वीजा मामलों के बारे में बात नहीं कर रहे। हम व्यक्तियों के बारे में चुने गए विकल्पों की प्रकृति के बारे में बात नहीं करते। हम जानते हैं कि अमेरिका में आने वाले लोगों की जांच करने की प्रक्रिया को बहुत गंभीरता से लिया जाता है। हम ऐसा करना जारी भी रखेंगे। चाहे आप छात्र हों या पर्यटक, जिन्हें वीजा की जरूरत है, हम उन पर नजर रखेंगे। यह इतना विवादास्पद मामला लग रहा है लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।'
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता ने आगे कहा, 'हम यहां मीडिया के सामने जो कदम उठाए गए हैं, उनका ब्योरा नहीं बताने जा रहे हैं। जो तरीके हम इस्तेमाल करते हैं, वे शायद थोड़े प्रतिकूल लग सकते हैं, लेकिन यह एक लक्ष्य है। राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री रुबियो भी साफ कर चुके हैं कि अमेरिकी प्रशासन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग यहां आएं वे कानून को समझते हों। उनका कोई आपराधिक इरादा नहीं होना चाहिए। वे अमेरिका में योगदान देने वाले हों। प्रवास कितना भी छोटा या लंबा क्यों न हो, यहां आने वाले लोगों का अनुभव बहुत बढ़िया रहा है। उम्मीद है कि लोगों को यह समझने में मदद मिलेगी कि कौन इस देश में आने का हकदार है और कौन नहीं।'