रतलाम-इंदौर फोरलेन पर हुआ भीषण सड़क हादसा, महिला कॉन्स्टेबल और पति की मौत

रतलाम-इंदौर फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल झन्ना गामड़ और उनके पति अरविंद की मौत हो गई।

Updated: Feb 08, 2025, 02:58 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

रतलाम| शनिवार सुबह रतलाम-इंदौर फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला कॉन्स्टेबल झन्ना गामड़ और उनके पति अरविंद की मौत हो गई। वे अपने दो बच्चों के साथ कार से बदनावर से रतलाम लौट रहे थे, तभी फोरलेन पर खड़े एक ट्रक में उनकी कार पीछे से जा टकराई। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बच्चों को मामूली चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त फोरलेन पर निर्माण कार्य चल रहा था, और ट्रक से रात में निर्माण सामग्री उतारी जा रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें: धार में दर्दनाक हादसा, शादी से लौट रहे चार दोस्तों की कुएं में गिरने से मौत

महिला कॉन्स्टेबल झन्ना गामड़ माणकचौक थाने में पदस्थ थीं, जबकि उनके पति अरविंद प्राइवेट जॉब करते थे। वे मूल रूप से धार जिले के बदनावर के रहने वाले थे और परिवार में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बदनावर गए थे। शुक्रवार शाम तक ड्यूटी करने के बाद झन्ना अपने परिवार के साथ बदनावर रवाना हुई थीं, लेकिन लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।