Jagdalpur: घूसखोर सहायक संचालक गिरफ्तार

chhattisgarh: खादी ग्रामोद्योग का सहायक संचालक ने लोन दिलाने की ऐवज में मांगे थे 15 हजार

Updated: Aug 15, 2020, 06:57 AM IST

photo courtesy : sanjeevnitoday
photo courtesy : sanjeevnitoday

रायपुर। जगदलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक नितिन बैस को घूसखोरी करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सहायक संचालक पर प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (PMEGP) के तहत सब्सिडी लोन पास कराने के बदले रिश्वत लेने का आरोप है। एसीबी टीम ने पहली किश्त के 5 हजार रुपए लेते गिरफ्तार किया है।

केशकाल के जुबेर मेमन ने प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम के तहत लोन के लिए आवेदन किया था। खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक नितिन बैस पर आरोप है कि उसने लोन पास कराने की एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। दोनों में सब्सिडी वाला लोन दिलाने के लिए 15 हजार में मामला पक्का हो गया था।

इसके बाद जुबेर ने सहायक संचालक की शिकायत एंटीकरप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। एसीबी ने प्लान के तहत घूसखोर सहायक संचालक को ट्रैप किया। खादी ग्रामोद्योग के सहायक संचालक नितिन बैस ने पहली किश्त देने के लिए जुबेर को अपने कोंडागांव स्थित घर ही पर बुलाया था। जहां से एसीबी ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम ऋण से जुड़ा सब्सिडी कार्यक्रम है। जिसे सूक्ष्म, लघु और मझौले उद्योग के लिए उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने लागू किया है। योजना के अनुपालन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग (केवीआईसी) नोडल एजेंसी है, जहां से फरियादी ने लोन के लिए आवेदन किया था।