इंदौर में 40 दिन में 150 से ज्यादा शादियां टूटीं, सोशल मीडिया के पुराने पोस्ट और चैट बने वजह
इंदौर में सोशल मीडिया शादी टूटने की बड़ी वजह बन गई है। शहर में पिछले 40 दिनों में 150 से ज्यादा शादियां ऐन वक्त पर रद्द हुई हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह पुरााने पोस्ट, लाइक्स, कमेंट्स माने जा रहे हैं।
इंदौर। शादी, जिसे जीवन का सबसे अहम पड़ाव माना जाता है, मध्य प्रदेश में इन दिनों एक गंभीर वजह से सुर्खियों में है। आज के समय में यह रिश्ता तकनीक और सोशल मीडिया की कसौटी पर भी परखा जाने लगा है। हाल के दिनों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना और इंदौर के मशहूर संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी ऐन वक्त पर रद्द होने की खबर इसी बदलते सामाजिक ट्रेंड का एक उदाहरण है। यह मामला किसी एक सेलेब्रिटी तक सीमित नहीं रहा बल्कि इसने उस व्यापक सच्चाई को उजागर किया है जिसमें आखिरी समय पर शादियां टूटना आम होता जा रहा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिर्फ इंदौर शहर में 40 दिनों के भीतर 150 से ज्यादा शादियां अंतिम समय पर रद्द हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन शादियों के टूटने के पीछे सोशल मीडिया सबसे बड़ी वजह बनकर सामने आई है। आंकड़ों के मुताबिक, करीब 62 प्रतिशत मामलों में शादी रद्द होने की जड़ पुराने सोशल मीडिया पोस्ट, पूर्व रिश्तों से जुड़े फोटो, कमेंट, लाइक, इमोजी या फ्रेंड लिस्ट रही हैं। बाकी मामलों में परिवार में मृत्यु या दुर्घटना, आपसी विवाद और अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियां कारण रही हैं।
यह भी पढ़ें:भारत ने तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
रिपोर्ट में सामने आया है कि कई जोड़ों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब शादी से पहले एक-दूसरे के पुराने सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए। कई बार सालों पुराने पोस्ट या किसी पुराने रिश्ते के संकेत ने अविश्वास पैदा कर दिया और बात शादी टूटने तक पहुंच गई। एक मामले में इंदौर और गुजरात के एक जोड़े की शादी प्री-वेडिंग शूट के दौरान ही रद्द हो गई जब दुल्हन के पुराने पोस्ट को लेकर विवाद हो गया।
एक अन्य हाई-प्रोफाइल मामले में करीब एक करोड़ रुपये की डेकोर लागत वाली शादी में संगीत समारोह के तुरंत बाद दुल्हन गायब हो गई। बाद में पता चला कि वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में थी जिसके चलते शादी पूरी होने से पहले ही टूट गई।
यह भी पढ़ें:U19 Aisa Cup: भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया, ग्रुप-ए में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया
रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि पहले दहेज को शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह माना जाता था लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। मौजूदा समय में 60 से 70 प्रतिशत शादियां सोशल मीडिया से जुड़े कारणों की वजह से टूट रही हैं। पुराने पोस्ट, संदिग्ध कमेंट, किसी खास व्यक्ति पर बार-बार की गई प्रतिक्रियाएं और यहां तक कि फ्रेंड लिस्ट तक रिश्तों में शक की वजह बन रही है।
इन आखिरी वक्त की रद्द शादियों का असर केवल परिवारों तक सीमित नहीं रहा है। वेडिंग इंडस्ट्री को इससे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। होटल, वेडिंग प्लानर, कैटरर, बैंड, डेकोरेटर और अन्य लोग पहले ही एडवांस बुकिंग लेकर तैयारियां कर चुके होते हैं। ऐसे में अचानक शादी रद्द होने पर खर्च की भरपाई संभव नहीं हो पाती। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के मुताबिक, इन रद्द शादियों के चलते इंदौर में शादी उद्योग को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें:असम में IAF का रिटायर्ड अफसर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारी
विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल दौर में लोगों की ऑनलाइन मौजूदगी अब केवल निजी मामला नहीं रही। सोशल मीडिया पर छोड़े गए पुराने डिजिटल निशान रिश्तों को प्रभावित कर रहे हैं और कई बार जीवन के सबसे बड़े फैसलों को भी पलट देने की ताकत रखते हैं। शादी से पहले एक-दूसरे के अतीत को सोशल मीडिया के जरिए परखना अब आम हो गया है लेकिन यही पारदर्शिता कई बार अविश्वास और टूटते रिश्तों की वजह भी बन रही है।
यह भी पढ़ें:नकली पुलिस अफसर बनकर पुलिस को ही लगा डाला फोन, कॉन्स्टेबल की सूझ बूझ ने ठग के साजिश को किया नाकाम




