गणेश विसर्जन के दौरान कोरबा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 3 नाबालिगों की हुई मौत

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में गणेश विसर्जन के दौरान पुलिसकर्मियों के तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। बच्चों की जान तालाब में डूबने की वजह से हुई। मामला सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस क्षेत्र के रिसदी का है।

Publish: Sep 06, 2025, 03:10 PM IST

कोरबा। दस दिन चले पूजन के बाद देशभर में गणेश विसर्जन का सिलसिला शुरू हो चुका है। देश के कई प्रमुख घाटों पर श्रद्धालु भगवान गणेश की प्रतिमा को विसर्जित कर उन्हें विदाई देने पहुंच रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। 

जिले के पुलिस लाइन में रह रहे पुलिस कर्मियों के तीन बच्चे शुक्रवार देर शाम गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। लेकिन इस दौरान तीनों ही तालाब के गहरे हिस्से में चले गए और वहीं समा गए। जैसे ही घटना की खबर फैली वैसे ही लोगों ने बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: CG: खाद की किल्लत के विरुद्ध कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, रायगढ़ में निकाली विशाल रैली

तीनों बच्चों की पहचान युवराज सिंह (9 वर्ष) पुत्र राजेश्वर ठाकुर, आकाश लकड़ा (13 वर्ष) पुत्र जोलसा लकड़ा और प्रिंस जगत (12 वर्ष) पुत्र स्व अयोध्या जगत के रूप में हुई है। तीनों बच्चे कोरबा के सिविल लाइन थाना रामपुर पुलिस क्षेत्र के रिसदी के रहने वाले हैं। शुक्रवार शाम बालको रोड में लालपुर एवं रिसदी के बीच स्थित तालाब में गणेश विर्सजन के दौरान तीनों बच्चे नहाने पहुंचे थे।

उस दौरान तालाब पर काफी भीड़ थी क्योंकि आधा दर्जन से अधिक जगहों से स्थानीय समितियों के लोग गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए वहां पहुंचे हुए थे। लोगों के मुताबिक, पहले तो उन्होंने बच्चों को देखा था लेकिन कुछ समय बाद वे कहीं और चले गए। नहाने के दौरान तीनों बच्चे तालाब के गहरे हिस्से में जा पहुंचे जहां वे डूब गए।

जैसे ही लोगों ने बच्चों को गहरे पानी में डूबते देखा वैसे ही उन्हें बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।