कुंभकर्ण के वेश में विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, पुंगी बजाकर नींद से जगाते दिखे नेता प्रतिपक्ष
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी औ किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। विपक्षी विधायक हर दिन अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के पास कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को कुंभकर्ण के वेश में विरोध प्रदर्शन किया।
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में विधानसभा पहुंचे थे। उन्होंने सड़क पर लेटकर सरकार पर परिवहन घोटाले, बेरोजगारी औ किसानों के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस के विधायकों ने पुंगी बजाकर उन्हें उठाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: जातिगत जनगणना और 27 फीसदी आरक्षण की मांग, टीकमगढ़ में OBC महासभा ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन
महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बोस कुंभकरण के गेटअप में जमीन पर लेटे हुए थे। अपने कपड़े पर उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार लिखा रखा था और परिवहन घोटाला, नल जल योजना घोटाला, महिला अत्यचार, किसानों की समस्या की पर्ची चस्पा कर रखी थी। कुम्भकर्ण बने कांग्रेस विधायक को सभी विधायकों ने भोपूं बजाकर जगाया और नुक्कड़ नाटक भी किया।
नेता प्रतिपक्ष ने भोंपू बजाकर कुम्भकर्ण को जगा कर पूछा कि आप तो सरकार हैं, क्यों सो रहे हैं? इसपर कुंभगकर्ण (दिनेश जैन) ने कहा कि मैं सरकार हूं, मैं कुछ भी कर सकता हूं, जितना ज्यादा भ्रष्टाचार होगा, मुझे उतना मज़ा आएगा। इसके बाद एक बार फिर से कुम्भकर्ण ने ठहाके लगाते हुए कहा कि मैं सरकार हूं।
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि सरकार कुम्भकर्ण की तरह सो रही है। इसलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि हमारी कोशिश के बाद कुम्भकर्ण जग तो गया, लेकिन सरकार नहीं जागी। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार हो रहा है। सोने की ईट किसकी थी, अब तक पता नही चला। कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है और सरकार कुम्भकर्ण की नींद सो रही है।