फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, तीन दिनों में पार किया 150 करोड़ का आंकड़ा
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए जबरदस्त कमाई कर ली है।

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' इस समय सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाते हुए जबरदस्त कमाई कर ली है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ने महज तीन दिनों में ही 121 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 150 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
फिल्म ने पहले दिन 33.10 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की, जबकि दूसरे दिन कलेक्शन बढ़ते हुए 39.30 करोड़ तक पहुंच गया। रविवार को फिल्म ने 49.03 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी, जिससे इसका कुल कलेक्शन 121.43 करोड़ रुपये हो गया। इस हिसाब से 'छावा' ने अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई 'स्काई फोर्स' की लाइफटाइम कमाई को महज तीन दिनों में ही पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढे़ं: पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रचा नया इतिहास, 110 सालों का रिकॉर्ड तोड़ बनी भारत की नंबर वन फिल्म
करीब 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो अपने पिता छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के सपने को पूरा करने के लिए मुगलों से लड़ते हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी, नील भूपालम और प्रदीप रावत जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
फिल्म की दमदार कहानी, शानदार एक्टिंग और जबरदस्त सिनेमेटोग्राफी ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 'छावा' ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, और तीसरे दिन यह 150 करोड़ से भी आगे निकल गई। खास बात यह है कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म की पकड़ मजबूत बनी हुई है, जहां अब तक 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन हो चुका है।
यह फिल्म विक्की कौशल के करियर की यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जा रही है। वहीं, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका में जान डाल दी है, जबकि रश्मिका मंदाना ने येसुबाई के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'छावा' को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, जिससे इसके आगे भी शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।