छत्तीसगढ़ में बागियों पर भाजपा का बड़ा एक्शन, एक साथ 26 नेताओं को किया पार्टी से निष्कासित

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने 26 नेताओं को अनुशासनहीनता और अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप में निष्कासित कर दिया है।

Updated: Feb 04, 2025, 02:56 PM IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने बागी नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पार्टी ने 26 नेताओं को अनुशासनहीनता और अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप में निष्कासित कर दिया है। 

निष्कासित नेताओं में नगर पालिका परिषद रतनपुर, नगर पंचायत मल्हार, नगर पालिका निगम बिलासपुर, नगर पालिका बोदरी और नगर पंचायत बिल्हा के नेता शामिल हैं। भाजपा ने इन नेताओं को पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने और अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने के आरोप में निष्कासित किया है।

यह भी पढे़ं: MP: भाजपा विधायक के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, पैसों को लेकर दोनों में चल रहा था विवाद

ये सभी जिले के नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में बागी होकर चुनाव लड़ रहे हैं। प्रदेश इकाई को इसकी शिकायत के बाद सभी को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने बागी नेताओं को मनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाई। इसके बाद पार्टी ने निष्कासन की कार्रवाई शुरू कर दी। 

भाजपा का कहना है कि यह कार्रवाई पार्टी अनुशासन को बनाए रखने के लिए बहुत जरूरी था। अब देखने लायक होगा कि पार्टी का यह कदम चुनावी नतीजों को कैसे प्रभावित करता है। राज्य में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों सहित कुल 173 नगरीय निकायों के लिए 11 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे।