अमेरिका में शिक्षा विभाग पर लगा ताला, ट्रंप ने विभाग बंद करने के आदेश पर किए हस्ताक्षर

ट्रम्प ने दस्तखत करने के बाद कहा कि अमेरिका लंबे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे रहा है। शिक्षा विभाग सुधार में फेल रहा। अब यह हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

Updated: Mar 21, 2025, 02:53 PM IST

वॉशिंगटन। अमेरिका में एजुकेशन डिपार्टमेंट यानी शिक्षा विभाग पर ताला लग गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने उस आदेश पर अपनी कलम भी चला दी है। ट्रम्प ने जब एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन किया तब वहां पर शिक्षा मंत्री लिंडा मैकमोहन भी मौजूद थीं। ट्रम्प ने कहा कि वे उनके लिए कुछ और काम ढूंढ़ेंगे। लिंडा मैकमोहन अपने पति विंस मैकमोहन के साथ रेसलिंग कंपनी WWE भी चलाती हैं।

आदेश पर दस्तखत करने के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से छात्रों को अच्छी शिक्षा नहीं दे रहा है। अमेरिका किसी भी देश की तुलना में शिक्षा पर सबसे ज्यादा खर्च करता है, लेकिन सफलता की बात आती है तो देश लिस्ट में सबसे निचले स्थान पर है। शिक्षा विभाग सुधार में फेल रहा। अब यह हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क की कंपनी एक्स ने भारत सरकार पर दर्ज कराया मुकदमा, IT एक्ट के दुरुपयोग का लगाया आरोप

हालांकि, आदेश में कहा गया कि दिव्यांग बच्चों के लिए ग्रांट और फंडिंग जैसे जरूरी प्रोग्राम जारी रहेंगे। ये प्रोग्राम अन्य एजेंसियों को सौंपे जाएंगे। ट्रम्प ने भाषण के दौरान अमेरिकी शिक्षकों की तारीफ की और कहा कि उनका ध्यान रखा जाएगा। ट्रम्प ने कहा कि शिक्षा विभाग कोई बैंक नहीं है। ऐसे काम कोई और जिम्मेदार संस्था करेगी। अब से इस पर शिक्षा विभाग का अधिकार नहीं होगा, बल्कि राज्यों और स्थानीय समुदायों को इसकी जिम्मेदारी मिलेगी।

अमेरिकन काउंसिल ऑन एजुकेशन के अध्यक्ष टेड मिशेल ने ट्रम्प के इस कदम की निंदा की है। उन्होंने इसे एक राजनीतिक नाटक करार दिया और कहा कि इस फैसले से फंडिंग में कमी आएगी जिससे विभाग में कर्मचारियों की संख्या में कटौती होगी। इससे देश में हायर एजुकेशन को नुकसान पहुंचेगा।

बता दें कि यह अमेरिकी दक्षिणपंथियों का दशकों पुराना लक्ष्य रहा है। वो चाहते हैं कि अलग-अलग राज्य संघीय सरकार से मुक्त होकर खुद स्कूलों का संचालन करें। ऐसे में ट्रंप ने विभाग को बंद करने का फरमान जारी कर दिया।