भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है, सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है, अमेरिका के बॉस्टन में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में जितने बालिग नहीं हैं, उससे ज्यादा वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने हमें साढ़े पांच बजे वोटिेंग का आंकड़ा बताया। इसके बाद 5:30 से शाम 7:30 के बीच 65 लाख वोटिंग हुई।

Updated: Apr 21, 2025, 03:21 PM IST

बॉस्टन। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। शनिवार देर रात को अमेरिका के बॉस्टन एयरपोर्ट पर उतरे थे। उन्होंने यहां रोड आइलैंड स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी के फैकल्टी और छात्रों से बात की। राहुल गांधी ने इस दौरे के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल भी उठाए। 

उन्होंने रविवार शाम भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूरी तरह साफ है कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है। इस सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जितने बालिग नहीं हैं, उससे ज्यादा वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने हमें साढ़े पांच बजे वोटिेंग का आंकड़ा बताया। इसके बाद 5:30 से शाम 7:30 के बीच 65 लाख वोटिंग हुई।

यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की ब्राह्मणों पर टिप्पणी के खिलाफ इंदौर में प्रदर्शन, पलासिया थाने में शिकायत दर्ज

राहुल गांधी ने आगे कहा कि 2 घंटे में 65 लाख वोटिंग नामुमकिन है। एक वोटर को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं। अगर आप गणित लगाएंगे तो पता चलेगा कि रात 2 बजे तक वोटर्स की लाइन लगनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव की वीडियोग्राफी मांगी तो आयोग ने साफ मना कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने कानून भी बदल दिया, ताकि हम आगे वीडियो के बारे में सवाल न कर सकें।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारे लिए यह बहुत साफ था कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है। यह बहुत साफ है कि सिस्टम में कुछ बहुत गड़बड़ है। हमने इसे सार्वजनिक रूप से कहा है। इससे पहले इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि युवाओं, लोकतंत्र और बेहतर भविष्य की आवाज राहुल गांधी, आपका अमेरिका में स्वागत है। आइए सुनें, सीखें और साथ मिलकर निर्माण करें।