इंदौर में भाजपा नेता ने पुलिस को दिखाई सत्ता की धौंस, एसआई को दी वर्दी उतरवाने की धमकी
इंदौर में एक भाजपा नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। नेता और उसके समर्थक नो एंट्री में घुसने के लिए एसआई से भिड़ गए। यही नहीं बल्कि उन्होंने सब इंस्पेक्टर को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सत्ताधारी दल के एक और नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। यहां एक भाजपा नेता और उसके समर्थक नो एंट्री में घुसने के लिए एसआई से भिड़ गए। इतना ही नहीं सत्ता की धौंस दिखाते हुए नेताजी ने सब इंस्पेक्टर को वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। हालांकि, उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
मामला बुधवार शाम का है जब शहर में डोल ग्यारस चल समारोह के चलते बंद किए गए रास्ते में भाजपा नेता हरप्रीत बख्शी अपनी गाड़ी लेकर घुसने लगे थे। इस दौरान मौके पर तैनात एसआई अमित यादव ने उनकी गाड़ी को रोक दिया। इस दौरान बीजेपी नेता और उसके समर्थक एसआई से बहस करने लगे। मामला बढ़ता देख सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत कराया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बुधवार शाम को शहर में डोल ग्यारस चल समारोह की वजह से कमिश्नर संतोष सिंह के आदेशानुसार जवाहर मार्ग को आम वाहनों के लिए बैरिकेडिंग कर बंद कर दिया गया था और ट्रैफिक डायवर्ट की गई थी। तभी भाजपा नेता हरप्रीत बख्शी इनोवा गाड़ी पर सवार होकर संजय सेतु की ओर से बंद रास्ते में घुसने लगे। एसआई अमित यादव के मना करने पर नेताजी उनसे भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरु हो गई।
मामला बढ़ता देख सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों को शांत कराया। एसआई अमित यादव का कहना था कि गाड़ी नो-एंट्री में ले जाने से ट्रैफिक जाम की स्थिती बन सकती है। लेकिन ना तो भाजपा नेता और ना ही उनके समर्थन इस बात को समझने को तैयार थे। नेताजी ने एसआई को न सिर्फ वर्दी उतरवाने की धमकी दी बल्कि यहां तक कहा कि यदि वे चाहें तो एसआई को इसी रास्ते से उन्हें घर तक छोड़कर आना पड़ेगा।