कनाडा में भारतीय मूल के कारोबारी की पीट-पीटकर हत्या, कार पर पेशाब करने को लेकर हुआ था विवाद

कनाडा के एडमोंटन में भारतीय मूल के कारोबारी अरवी सिंह सग्गू की पिटाई से मौत हो गई। उन्होंने एक व्यक्ति को अपनी कार पर पेशाब करने से रोका था, जिसकी वजह से विवाद हुआ था।

Publish: Oct 30, 2025, 07:25 PM IST

कनाडा। कनाडा के अल्बर्टा प्रांत की राजधानी एडमॉन्टन में भारतीय मूल के कारोबारी अरवी सिंह सग्गू की एक मामूली विवाद के बाद हत्या कर दी गई। 55 वर्षीय सग्गू पर 19 अक्टूबर की रात उस समय हमला किया गया जब वे अपनी प्रेमिका के साथ डिनर कर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, जब अरवी अपनी कार की ओर बढ़ रहे थे तभी उन्होंने एक अजनबी को कार पर पेशाब करते देखा। उन्होंने उस व्यक्ति से सिर्फ इतना पूछा कि तुम क्या कर रहे हो? इस पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी ने पहले सग्गू के सिर पर जोरदार मुक्का मारा जिससे वे जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उनकी बेरहमी से पिटाई की गई।

यह भी पढ़ें:जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 24 नवंबर को लेंगे शपथ

घटना एडमॉन्टन की 109 स्ट्रीट और 100 एवेन्यू के पास हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अरवी सिंह को बेहोश हालत में पाया और उन्हें गंभीर चोटों के साथ अस्पताल पहुंचाया। पांच दिन तक इलाज चलने के बाद 24 अक्टूबर को उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 40 वर्षीय काइल पापिन को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि हमलावर और पीड़ित एक-दूसरे को नहीं जानते थे और यह हमला बिना किसी उकसावे के किया गया। आरोपी को 4 नवंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से एक और बच्ची की मौत, प्रशासन ने मेडिकल स्टोर को किया सील

एडमॉन्टन पुलिस सेवा ने बताया कि सग्गू को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई थीं। घटना के बाद उनकी प्रेमिका ने तुरंत 911 पर कॉल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी थी। अस्पताल में सग्गू को वेंटीलेटर पर रखा गया था लेकिन उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। अरवी सिंह सग्गू अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके दोस्त विंसेट राम ने बच्चों की सहायता के लिए एक ऑनलाइन अभियान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें:माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बड़ा हादसा, तीसरी मंजिल से गिरा मासकॉम का छात्र, हालत गंभीर

इस घटना ने कनाडा में भारतीय मूल के समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। गौरतलब है कि सग्गू की मौत से महज दो दिन पहले ब्रिटिश कोलंबिया के अबॉट्सफोर्ड में 68 वर्षीय उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े गोल्डी ढिल्लन ने ली थी।