माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में बड़ा हादसा, तीसरी मंजिल से गिरा मासकॉम का छात्र, हालत गंभीर

भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग के छात्र दिव्यांश चौकसे तीसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रायसेन निवासी दिव्यांश को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated: Oct 30, 2025, 04:05 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के छात्र दिव्यांश चौकसे तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ जब दिव्यांश क्लास से ब्रेक लेकर बालकनी की ओर गए थे। इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नीचे जा गिरे।

यह भी पढ़ें:इंदौर में हेड कांस्टेबल के बेटे ने की आत्महत्या, पढ़ाई के दबाव में उठाया आत्मघाती कदम

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्टाफ और छात्रों ने उन्हें उठाकर पहले गीतांजलि अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार, दिव्यांश को सिर, सीने और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

दिव्यांश चौकसे मूल रूप से रायसेन जिले के निवासी हैं और वर्तमान में विश्वविद्यालय के मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के पहले सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरु कर दी है। रातीबड़ थाना प्रभारी रासबिहारी शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला दुर्घटनावश फिसलने का लग रहा है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं जिनमें स्पष्ट रूप से दिखता है कि दिव्यांश का पैर फिसलने से वह नीचे गिरे।

यह भी पढ़ें:गेंद लगने से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत, T20 मैच की कर रहे थे प्रैक्टिस

दिव्यांश चौकसे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। उनका NCERT ज्ञान के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट है। उनके अकाउंट पर 5 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। वे शैक्षणिक विषयों पर कंटेंट साझा करते हैं और छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। साथी छात्रों ने बताया कि दिव्यांश हमेशा खुशमिजाज रहते थे और आत्महत्या की कोई संभावना नहीं दिखती। उनका मानना है कि यह पूरी तरह से एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना थी।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि छात्र के इलाज के लिए हर संभव सहायता दी जा रही है। वहीं, इस घटना ने परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों ने मांग की है कि विश्वविद्यालय की ऊपरी मंजिलों पर सुरक्षा रेलिंग और ग्रिलिंग सिस्टम मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। फिलहाल, दिव्यांश का इलाज अपोलो अस्पताल में जारी है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

यह भी पढ़ें:राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी सोनम समेत पांच पर आरोप तय, जल्द शुरू होगा ट्रायल