अमेरिका के मिसिसिपी में पायलट ने मॉल के ऊपर विमान क्रैश कराने की दी धमकी: पुलिस
जानकारी के अनुसार पायलट की इस धमकी के बाद पुलिस ने उससे सीधे तौर पर संपर्क करना शुरू कर दिया है, धमकी के बाद अब टुपेलो पुलिस डिपॉर्टमेंट वॉलमार्ट स्टोर के आसपास से लोगों को हटा रही है

वॉशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां मिसिसिपी शहर में एक पॉयलट ने एक विमान को दुर्घटनाग्रस्त करने की धमकी दी है। इस बात की जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पायलट की इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आई और लोगों को उस इलाके से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक टुपेलो पुलिस विभाग दुकानों को खाली करा रहा है। वहीं लोगों से भी जगह खाली करने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा, 'नागरिकों को उस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया है, जब तक कि सब कुछ स्पष्ट न हो जाए।'
Currently we have a 29yr old who stole this plane & is threatening to crash it into something. Polices ,ambulances ,& fire trucks are everywhere. Everything is shutdown rn pic.twitter.com/AzebdIa3tP
— City King (@CityKing_Gank_) September 3, 2022
इस विमान का उड़ान भरते हुए वीडियो भी सामने आया है। इसमें यह घरों और दुकानों के ऊपर लगातार मंडराता हुआ देखा जा रहा है। इस बीच टुपेलो पुलिस विभाग की तरफ से मामले को लेकर बयान जारी कर बताया गया कि एक युवक ने विमान किंग एयर टाइप को चुरा लिया है। विमान चुराने वाले पायलट ने पुलिस को 911 पर कॉल किया था। उसकी धमकी के बाद अमेरिकी पुलिस तत्काल हरकत में आ गई है और मॉल व आसपास के इलाके को खाली करा लिया है।