CM मोहन यादव 7 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना, दुबई और स्पेन में बड़े उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 से 19 जुलाई तक यूएई और स्पेन की यात्रा पर निकले। वह वहां निवेशकों, उद्यमियों से मध्य प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

Updated: Jul 13, 2025, 03:19 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विदेशी निवेशको को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 7 दिन की विदेश यात्रा पर रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री 15 जुलाई तक दुबई में रहेंगे और इस दौरान वे वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे बुधवार को वह स्पेन के लिए रवाना होंगे।

मुख्यमंत्री की यात्रा की शुरूआत दुबई के होटल अटलांटिस में ब्रांड मध्य प्रदेश के कार्यक्रम से होगी। मुख्यमंत्री दुबई में इंडियन बिजनेस एंड प्रोफेशनल काउंसिल और लुलू, लैंडमार्क जैसे कई बड़े समूहों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में रिटेल, लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में इंवेस्टमेंट को लेकर चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री दुबई में पहले दिन प्रवासी भारतीयों, उद्योगपतियों और फ्रेंड्स ऑफ एमपी के साथ चर्चा करेंगे। यह कार्यक्रम दुबई के होटल अटलांटिस में होगा। इसमें प्रदेश में निवेश के अवसरों, सांस्कृतिक पहचान को दिखाने वाली लघु फिल्म दिखाई जाएगी। इसके अलावा प्रदेश की विविधता और क्षमताओं को दिखाने वाली थीम पर आधारित प्रदर्शनी के जरिए प्रवासी भारतीयों को मध्य प्रदेश की बदलती तस्वीर से रूबरू कराएंगे।

मुख्यमंत्री दुबई में मौजूद भारतीय मूल के प्रमुख उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान सीएम ईएसडीएम, फार्मा, टेक्सटाइल, ग्रीन हाइड्रोजन और दूसरे निवेश के लिए संभावित क्षेत्रों पर उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इस दौरान निवेश के लेकर मध्य प्रदेश की नीतियों, प्रदेश के इंफ्रस्ट्रक्चर और सरकार की सक्रिय भागीदारी को लेकर चर्चा की जाएगी।