Supreme Court : आधार कार्ड की वैधानिकता पर सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट में संवैधानिक पीठ आधार की वैधानिकता पर सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले फैसले में आधार कार्ड को वैधानिक करार दिया था।

Publish: Jun 10, 2020, 12:02 AM IST

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को आधारकार्ड की वैधानिकता के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा। दरसअल सुप्रीम कोर्ट में सरकारी सेवाओं का लाभ लेने में आधार कार्ड की वैधानिकता के खिलाफ एक अपील दायर की गई है जिसकी सुनवाई आज होगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 26 सितंबर 2018 को अपने फैसले में आधार कार्ड को वैधानिक करार दिया था। अर्थात, सरकार अपनी सेवाओं में आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।

अपने ही फैसले को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में आज पांच सदस्य संवैधानिक पीठ आधार की वैधानिकता पर सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिछले फैसले में आधार कार्ड को वैधानिक करार दिया था। लेकिन अब कोर्ट को अपने ही फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करनी है। दरअसल दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले को चुनौती देती है जिसमें कोर्ट ने आधार को वैधानिक बताया था। आज कोर्ट में मामले की सुनवाई खुद चीफ जस्टिस करेंगे। उनके साथ 5 सदस्य संवैधानिक पीठ में जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस ए एम खानविलकर,  जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एल नागेश्वर राव शामिल हैं। हालांकि सुप्रीम कोर्ट अपने पिछले फैसले में आधार को वैधानिक मान चुकी है।