मध्य प्रदेश में 33 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगार, GIS से कितनी नौकरियां मिलेगी, कमलनाथ ने दागे सवाल

अगर यह समिट नौकरी देने की दिशा में सार्थक परिणाम लाती है तभी इसे सफल माना जाएगा अन्यथा यह भी भाजपा की एक और इवेंटबाजी साबित होगी: कमलनाथ

Updated: Feb 18, 2025, 02:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रहा है।इस समिट में करीब 32 हजार निवेशकों ने अपने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। पीएम मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार से सवाल किया है कि इस समिट से कितनी नौकरियां मिलेंगी।

कमलनाथ ने एक ट्वीट में लिखा, 'मध्य प्रदेश में इस महीने होने जा रही इन्वेस्टर समिट को लेकर प्रदेश की जनता को काफी आशा है। आम आदमी को निवेश के आंकड़ों से ज्यादा इस बात से मतलब है कि यह समिट प्रदेश के नौजवानों को कितनी नौकरियां तथा रोजगार देती है? इसलिए मेरा आग्रह है कि प्रदेश सरकार जनता को स्पष्ट बताए कि समिट से कितनी नौकरी और कितने रोजगार का लक्ष्य उन्होंने तय किया है? यह नौकरी और रोजगार कितनी समय सीमा के भीतर उपलब्ध हो जाएंगे?'

यह भी पढे़ं: बड़े राजकोषीय संकट की ओर बढ़ रहा है मध्य प्रदेश, मोहन सरकार की कर्जखोरी पर बरसे कमलनाथ

कमलनाथ ने आगे लिखा, 'मध्य प्रदेश में करीब 33 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं। इन बेरोजगारों में एमबीए, इंजीनियरिंग और मेडिकल के ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य विषयों के स्नातकों की संख्या हजारों में है। मध्य प्रदेश के यह बेरोजगार नौजवान नौकरी की बाट जोह रहे हैं। अगर यह समिट नौकरी देने की दिशा में सार्थक परिणाम लाती है तभी इसे सफल माना जाएगा अन्यथा यह भी भाजपा की एक और इवेंटबाजी साबित होगी।'

बता दें कि दो दिन चलने वाले ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। समिट में उम्मीद जताई जा रही थी कि 20 हजार निवेशकों को ही बुलाया जाएगा, लेकिन जीआईएस की साइट पर इससे 12 हजार ज्यादा निवेशकों ने अपने रजिस्ट्रेशन करा लिए। 32 हजार रजिस्ट्रेशन होने के बाद 2 दिन पहले ही जीआईएस की साइट पर रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया। अब रजिस्ट्रेशन कराए जाने वाले निवेशकों की बिजनेस प्रोफाइल को देखते हुए उनके नाम फाइनल किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि कई ऐसे लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन करा लिए, जिनकी रूचि सिर्फ समिट को देखने की है।

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिन पहले ही रात में भोपाल पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन के लिए छतरपुर जाएंगे और इसी दिन शाम को भोपाल पहुंच जाएंगे। वे भोपाल में राजभवन में रूकेंगे। पीएम की यात्रा को देखते हुए भोपाल के लाल परेड ग्राउंट में तीन हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और कुछ बड़े उद्योगपतियों के साथ वन विहार रोड से मानव संग्रहालय पहुंचेंगे। उधर 23 फरवरी को भोपाल पहुंचने वाले देश के बड़े उद्योगपतियों को ताज लेक फ्रंट में डिनर दिया जाएगा। इसमें देश के प्रमुख 150 उद्योगपति शामिल होंगे। यह डिनर औद्योगिक संगठन सीआईआई द्वारा दिया जाएगा।