इंदौर का ट्रैफिक डांसिंग कॉप रणजीत लाइन अटैच, युवती ने लगाए थे इंस्टाग्राम पर मैसेज करने के आरोप
युवती ने वीडियो शेयर कर रणजीत के खिलाफ आरोप लगाए हैं। मामला सामने आने के बाद सीनियर अधिकारियों ने तत्काल ट्रैफिक पुलिसकर्मी के विरुद्ध एक्शन लेते हुए सख्त कार्रवाई की है।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर रणजीत सिंह के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की गई है। रंजीत को लाइन अटैच कर दिया गया है। युवती द्वारा फ्लर्ट के आरोप लगाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक युवती ने रणजीत पर फ्लर्ट करने और मैसेज करने का आरोप लगाया था।
युवती ने अपने शेयर किए गए वीडियो में बताया कि एक बंदा है, सेलिब्रेटी है, न्यूज़ में आता है। उसने मुझे मैसेज में कहा.. यू आर ब्रेव लेडी मैंने थैंक्यू बोला। हमारी चैट वहीं खत्म हो गई। इसके बाद कथित तौर पर रणजीत उनसे दोस्ती करने की बात करने लगा और इंदौर दौरे के लिए होटल और फ्लाइट का खर्च वहन करने का प्रस्ताव दिया। ये बातें सोशल मीडिया पर युवती ने वीडियो शेयर कर कही है।
यह भी पढ़ें: सजा सुनते ही मैहर कोर्ट से फरार हुआ NDPS एक्ट का दोषी, तीन माह कारावास की हुई थी सजा
वहीं रणजीत ने कहा कि एक युवती से एक-डेढ साल पहले बातचीत हुई, मैं उन्हें नहीं जानता। उसने कहा था वो मेरी फैन है। जिसके बाद मैंने हंसी-मजाक के अंदाज में बोला था। आप इंदौर आइए मैं आपकी फ्लाइट और होटल बुक कर दूंगा। साथ ही युवती मुझे इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए मैसेज कर कह रही थी और अब अचानक आरोप लगाने लगी।
बहरहाल, मामला तूल पकड़ने के सीनियर अधिकारियों ने तत्काल ट्रैफिक पुलिसकर्मी के विरुद्ध एक्शन लेते हुए उसे लाइन अटैच कर दिया। बता दें कि रणजीत इंदौर हाईकोर्ट के पास ट्रैफिक को डांसिग स्टाइल में कंट्रोल करने के लिए काफी मशहूर हैं।