महाकुंभ भगदड़ में मध्य प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मौत, ग्वालियर के दंपत्ति लापता
प्रयागराज महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात संगम नोज इलाके में मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई।

प्रयागराज महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात संगम नोज इलाके में मची भगदड़ में मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि एक युवती घायल हो गई। मृतकों में भोपाल के बृजमोहन शर्मा, नर्मदापुरम के उमेश सराठे, छतरपुर की हुकुम लोधी, रायसेन के मोहनलाल अहिरवार और शीला सोनी शामिल हैं। भगदड़ के दौरान हुकुम लोधी की 19 वर्षीय बेटी दीपा घायल हो गई। वहीं, ग्वालियर के भितरवार निवासी हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू लापता हैं।
दरअसल घटना मंगलवार-बुधवार की देर रात करीब 1:30 बजे हुई, जब भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। प्रशासन के अनुसार इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई, जबकि रिपोर्ट्स में यह संख्या 35-40 बताई जा रही है। हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी और यूपी सरकार द्वारा जांच के निर्देश जारी होने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ में अबतक 30 श्रद्धालुओं की मौत, 60 घायल, ज्यूडिशियल इंक्वायरी के निर्देश
इस हादसे में भोपाल के बैरसिया निवासी बृजमोहन शर्मा अपने दामाद के साथ महाकुंभ में शामिल होने गए थे। भगदड़ के दौरान वह घबराकर बीमार पड़ गए और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वहीं नर्मदापुरम के उमेश सराठे अपने सालों के साथ कुंभ गए थे। भगदड़ में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके परिवार को शव लाने में 40 हजार रुपए का खर्च आया, लेकिन यूपी सरकार से कोई मदद नहीं मिली।
वहीं छतरपुर की हुकुम लोधी और शीला सोनी की भगदड़ में जान चली गई, जबकि हुकुम की बेटी घायल हो गई। रायसेन के मोहनलाल अहिरवार की भगदड़ के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी पहचान जेब में मिले आईडी कार्ड से हुई। उनकी पत्नी सुरक्षित हैं लेकिन सदमे में हैं।
हादसे में ग्वालियर के भितरवार निवासी हरि साहू और उनकी पत्नी शकुंतला साहू अभी तक लापता हैं। उनका बेटा राहुल लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हेल्पलाइन पर भी संपर्क किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली।