महंगाई पर सवाल किया तो ये बीजेपी एमएलए पुलिस बुला लेंगे

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Publish: Nov 23, 2021, 02:56 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में  

बीजेपी विधायक के दो वीडियो वायरल

विवादित बयान देने वाले बीजेपी नेताओं में अब सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी का नाम भी जुड़ गया है। उनके भाषण के वीडियो वायरल हो गए हैं. वे इस वीडियो में कांग्रेसियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं तो महंगाई पर सवाल पूछने पर पुलिस को बुलाने की बात कह रहे हैं।

एमपी कांग्रेस में भी लागू होगा एक व्यक्ति एक पद

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।  चर्चा है कि एमपी में भी राजस्थान की तरह एक व्यक्ति एक पद लागू होगा। दूसरी तरफ कमलनाथ मंगलवार से भोपाल में पार्टी की संगठनात्मक इकाईयों के साथ बैठकें करेंगे।

कृषि कानून पर उमा भारती के ट्वीट 

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कृषि कानूनों को लेकर एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं। सोमवार को अपने ट्वीट में उमा कृषि कानूनों को वापस लिए जने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को कटघरे में खड़ा किया, लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की।