इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, बाइक सवार मनचलों ने गलत तरीके से छुआ

इंदौर में आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला खिलाड़ियों से दिनदहाड़े खजराना रोड पर बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की। खिलाड़ियों की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी खंगालकर आरोपी अकील को गिरफ्तार किया।

Publish: Oct 25, 2025, 02:06 PM IST

इंदौर। इंदौर में शनिवार को आयोजित होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के 26वें मैच से ठीक पहले एक शर्मनाक घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी शहर में पैदल टहलते समय छेड़छाड़ का शिकार हो गईं। दोनों खिलाड़ी होटल रेडिसन ब्लू में ठहरी हुई थीं और होटल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक कैफे की ओर जा रही थीं जब यह घटना घटी।

यह भी पढ़ें:मंदसौर में भीषण सड़क हादसा, पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस, दो की मौत

घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैदल खजराना रोड पर स्थित कैफे द नेबरहुड जा रही थीं। इसी दौरान सफेद शर्ट और काली कैप पहने एक बाइक सवार युवक उनके पीछे लग गया। कुछ ही देर में उसने तेजी से आगे बढ़कर एक महिला खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और वहां से फरार हो गया। अचानक हुई इस हरकत से दोनों खिलाड़ी घबरा गईं और तुरंत टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को इसकी सूचना की। उन्होंने खिलाड़ियों से लाइव लोकेशन लेकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घटना स्थल पर मौजूद एक कार चालक ने खिलाड़ियों की परेशानी देखकर उनकी मदद की और पूरी जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दी। कुछ ही समय में एमआईजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस की शिकायत पर पुलिस ने छेड़छाड़ और अशोभनीय कृत्य सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान अकील नामक युवक के रूप में की जो खजराना थाना क्षेत्र का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:भोपाल में महिला टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने पुष्टि की है कि आरोपी अकील को प्रारंभिक जांच के आधार पर हिरासत में लिया गया है और उससे घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और आगे की जांच जारी है। इस घटना ने न केवल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया है बल्कि विश्व कप जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े कर दिए हैं। विदेशी खिलाड़ियों के साथ शहर की सड़कों पर ऐसी वारदात होना प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़ा करता है।

फिलहाल दोनों खिलाड़ी सुरक्षित हैं लेकिन घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रबंधन और सुरक्षा अधिकारी सतर्क हो गए हैं। टीम के होटल और मूवमेंट के दौरान सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है। वहीं, इंदौर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पूरी समीक्षा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:भिंड में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 12 देसी कट्टे, चार आरोपी गिरफ्तार