डिंडौरी में बड़ा सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, चार घायल

डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किकरझर घाट में शुक्रवार की दोपहर नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

Updated: Jan 17, 2025, 06:17 PM IST

Photo courtesy: Naidunia
Photo courtesy: Naidunia

डिंडौरी जिले के समनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किकरझर घाट में शुक्रवार की दोपहर नर्मदा परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर में भर्ती कराया गया। हादसे में घायल होने वालों में 63 वर्षीय चतुरा बेन, 76 वर्षीय रंजन बेन, 77 वर्षीय बिमजी बेन और 59 वर्षीय अनिला बेन शामिल हैं। सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढे़ं: भोपाल-राजगढ़ बॉर्डर पर पार्वती नदी का पुल धंसा, वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक, रूट डायवर्ट

यह श्रद्धालु गुजरात के मोरबी और राजकोट क्षेत्र के निवासी हैं, जो नर्मदा परिक्रमा की यात्रा पर निकले हुए थे। हादसे के समय बस में लगभग 35 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद समनापुर पंचायत ने सभी यात्रियों की सहायता के लिए तत्परता दिखाई और उनके रुकने की व्यवस्था की। प्रशासन ने बताया कि परिक्रमावासी शुक्रवार की रात समनापुर में ही ठहरेंगे।

स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से घायलों को समय पर इलाज मुहैया कराया गया। हादसे के बाद से यात्रियों में भय और चिंता का माहौल है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।