सिरोंज में तेज रफ्तार बस ने मासूम को कुचला, गुस्साए लोगों ने बस में लगाई आग
गुना से सिरोंज की ओर तेज रफ्तार से आ रही बस ने सड़क पार कर रहे चार वर्षीय मासूम को कुचल दिया जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने पहले बस में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी।

गुना से सिरोंज की ओर तेज रफ्तार से आ रही शक्ति ट्रैवल्स की बस ने पामाखेड़ी चौराहे पर सड़क पार कर रहे चार वर्षीय मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा नटेरन तहसील के घिनौची गांव निवासी कल्याण सिंह जाटव के परिवार के साथ हुआ, जब वे सड़क पार कर रहे थे और अचानक उनके बेटे सूरज का हाथ छूट गया। उसी वक्त तेज गति से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी।
घटना से आक्रोशित लोगों ने पहले बस में तोड़फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी। इस दौरान बस चालक मौके से भाग निकला, जबकि यात्री बस से उतरकर सुरक्षित निकल गए। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बस आधी जल चुकी थी।
यह भी पढे़ं: रायसेन में तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, पुलिया से गिरने से दो की मौत
एसपी रोहित काशवानी के अनुसार, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने यह भी आशंका जताई कि किसी शरारती तत्व ने बस में आग लगाई होगी और इसके दोषियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।