दिग्विजय सिंह, सावरकर और विचारधारा की लड़ाई, जानिए क्या है ताजा विवाद

ऐसी अनगिनत खबरों के लिए सुनें हम समवेत की ख़ास पेशकश 'समाचार सारांश'

Updated: Dec 26, 2021, 02:58 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

सावरकर ने गाय को माता नहीं माना

भोपाल में जन जागरण अभियान के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, "वीर सावरकर ने अपनी पुस्तक में कहा था कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने गाय को कभी भी 'माता' नहीं माना। 


आदिवासी युवाओं ने किया सीएम शिवराज सिंह का घेराव

शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में एकलव्य विद्यार्थी सम्मेलन में जनजातीय विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम जब भाषण दे रहे थे तो पीछे बैठे विद्यार्थियों ने हूटिंग शुरू कर दी। वे रोजगार की मांग कर रहे थे। 


कमलनाथ रोज सरकार को याद दिलाएंगे वादा

प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि वे सरकार को रोज वादा याद दिलाएंगे। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह से पूछा है कि आपने सदन में कहा था कि पंचायत चुनाव ओबीसी आरक्षण के बिना नहीं होंगे। सरकार बताए कि मामले में अभी तक क्या किया गया।