रायसेन में तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी टक्कर, पुलिया से गिरने से दो की मौत

रायसेन जिले के देहगांव के मुड़िया खेड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद एम्बुलेंस पुलिया से नीचे गिर गई, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

Updated: Feb 05, 2025, 10:54 AM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

रायसेन| रायसेन जिले के देहगांव के मुड़िया खेड़ा में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एम्बुलेंस पुलिया से करीब 12 फीट नीचे गिर गई। हादसे में एम्बुलेंस में सवार मरीज प्रीतम सिंह (60) और उनकी पत्नी गेंदा (55) की मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस मरीज को बेगमगंज से जिला अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में यह दर्दनाक घटना हो गई।

इस हादसे में मरीज का बेटा, एम्बुलेंस पायलट राजकुमार और ईएमटी तेज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही देहगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के कारण एम्बुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बड़ा रेल हादसा, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर दो मालगाड़ियों में टक्कर

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक और उसके चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही आरोपी ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश कर रही है।