महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, 22 टेंट जलकर खाक, एक महीने में तीसरी घटना

प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में आग लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल कोई जनहानि की सूचना नहीं है।

Updated: Feb 07, 2025, 06:44 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लग गई है। इस बार आग सेक्टर 18 के शिविरों में लगी है। बताया जा रहा है कि आग की लपटों में 22 टेंट जलकर खाक हो गए। आग लगने से सेक्टर 18 अफरा-तफरी का माहौल हो गया।।फायर ब्रिगेड और पुलिस- प्रशासन की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि ये आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में लगी है। राहत वाली खबर ये है कि 22 टेंट जलने के बाद भी फिलहाल इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह क्या है, इस बात का पता नहीं चल सका है।

यह भी पढे़ं: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक, फायर अमला मौके पर मौजूद

पत्रकारों से बात करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड की स्पेशलाइज्ड टीम यह पता लगाएगी कि आग किस वजह से लगी। एक पुलिस अधिकारी ने मौके पर अनाउंस करते हुए कहा कि कोई कैजुअलटी नहीं है और सब चीजें कंट्रोल में हैं। सभी लोग असेंबली प्वाइंट पर आ जाएं। 

सेक्टर 18 में आग जिस जगह पर लगी थी, वहां बड़ी संख्या में संत और महात्मा रहते हैं। बीते कई दिनों से यहां भारी भीड़ उमड़ रही थी। गनीमत रही कि आग की चपेट में कोई नहीं आया। बता दें कि विगत एक महीने में यह तीसरी बार है जब प्रयागराज मेला क्षेत्र की आग लगने की घटना हुई है।