होली और जुमे की नमाज को लेकर MP में अलर्ट, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगा त्वरित एक्शन
भोपाल में 3 हजार से ज्यादा, ग्वालियर-इंदौर में करीब 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। उज्जैन और ग्वालियर शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

भोपाल। होली का पर्व इस बार रमजान माह के जुमे के दिन है, लिहाजा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस अलर्ट मोड पर है। त्यौहार को देखते हुए सभी जिलों में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की जा रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में पुलिस की लगातार गश्त और फ्लैग मार्च हो रही है। हुड़दंगियों और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल में 3 हजार से ज्यादा, ग्वालियर-इंदौर में करीब 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे। उज्जैन और ग्वालियर शहर के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई होगी। ग्वालियर में बिना अनुमति डीजे बजाने वालों के साउंड सिस्टम जब्त होंगे।
होली और रमजान के जुमे के मद्देनजर पुलिस की तरफ से की गई तैयारियों की चर्चा करते हुए भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया पिछले दिनों इसके लिए व्यापक तैयारी की गई है। पुलिस ने दो दिन पहले कांबिंग गश्त की है, आपराधिक रिकॉर्ड वाले लगभग 1000 लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर राजधानी भोपाल के हर थाना क्षेत्र में जो भी जुलूस के मार्ग हैं अथवा जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है, सभी जगहों पर जाकर पुलिस फाॅर्स रास्तों की चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही शांति समिति की बैठक हो रही है, फ्लैग मार्च भी हुआ है। संवाद के स्तर पर भी और कार्रवाई के स्तर पर भी पुलिस ने पर्याप्त तैयारियां सुनिश्चित की हैं। तैयारियों को लेकर किसी भी तरह की कमी नहीं है।
इंदौर के एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि थानों के बल के अलावा 1 हजार अतिरिक्त बल डीआरपी लाइन का रहेगा। वहीं 500 लोग नगर सुरक्षा समिति के होंगे। इसके साथ ही करीब ढाई सौ लोग मोहल्ला समिति के भी तैयार किए गए हैं, जो होली की सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं।
जबलपुर में आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने पुलिसकर्मियों की बैठक लेकर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया। शहर के गोहलपुर, हनुमानताल, आधारताल ऐसे इलाके हैं जो बेहद संवेदनशील हैं। लिहाजा यहां पर गुरुवार से ही पुलिस बल तैनात कर दिया जाएगा। पुलिस ने होली के जुलूस और जुमे की नमाज के समय को मैनेज करने की भी खास रणनीति बनाई है।
ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि करीब 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी। ड्रिंक एंड ड्राइव रोकने के लिए करीब सौ से ज्यादा मोबाइल वैन के साथ ही प्रमुख चौराहों और सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के फिक्स पॉइंट लगाए जाएंगे।फिक्स पॉइंट से पहले इस तरह स्टॉपर लगाए जाएंगे कि वाहन चालक को पॉइंट पर पहुंचने से पहले ही रफ्तार कम करनी पड़े, जिससे उनकी जांच की जा सके। इस दौरान संदिग्ध और हंगामा करने वालों को हवालात पहुंचाया जाएगा।