शीघ्र पूर्ण करेंगे श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण, विजयादशमी पर कमलनाथ ने दोहराए धर्म आस्था से संबंधित अपने वादे

कांग्रेस सरकार आने पर आस्था स्थलों के रख-रखाव एवं उनसे जुड़े पुजारी एवं सेवकों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए प्रचलित नियमों में सुधार करेंगे।रीवा में संत कबीर पीठ व मुरैना में संत रविदास पीठ बनायेंगे: कमलनाथ

Publish: Oct 24, 2023, 07:00 PM IST

भोपाल। दशहरा पर्व पर मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने धर्म और आस्था से संबंधी अपने वादे दोहराए हैं। पीसीसी चीफ ने कहा है कि राज्य में सरकार आते ही श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण पूरा करेंगे। पूर्व सीएम ने रीवा में संत कबीर पीठ व मुरैना में संत रविदास पीठ बनाने का भी ऐलान किया है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया, 'जा पर कृपा राम की होई, 
ता पर कृपा करे सब कोई। विजयादशमी के इस पवित्र पर्व पर मैं मध्य प्रदेश की जनता को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस की सरकार में आस्था और संस्कृति के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।'

पूर्व सीएम ने कांग्रेस सरकार बनते ही धर्म और आस्था से संबंधित इन कार्यों को पूरा करने का वचन दिया है।

1. मध्यप्रदेश में श्रीराम वन गमन पथ का निर्माण शीघ्र पूर्ण करेंगे।
2. सीता माता मंदिर, श्रीलंका के निर्माण की योजना को पुनः प्रारंभ करेंगे।
3. दर्शन में टिकिट परम्परा के कारण दर्शनार्थी भगवान के श्री दर्शन से वंचित न हों, ऐसी व्यवस्था बनायेंगे।
 4. भगवान परशुराम के जन्म स्थल जानापाव को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करेंगे। चित्रकूट में श्रीराम के सखा निषादराज एवं केवटराज की प्रतिमा स्थापित करेंगे।
5. श्रवण कुमार मातृ-पितृभक्ति योजना प्रारंभ करेंगे। इसके अंतर्गत अस्थि विसर्जन एवं अंत्येष्टि सहायता के लिए 10 हजार रुपये की सहायता देंगे। 
6. मंदिर के पुजारियों को मानदेय के स्थान पर पुजारी सम्मान निधि बढ़ाकर देंगे।
7. महंत एवं पुजारियों का बीमा करायेंगे। 
8. सर्व गुरुधाम प्रार्थना स्थल बनायेंगे, जिसमें गुरुजनों की मूर्ति स्थापित करेंगे।
9. आस्था स्थलों, पूजा स्थलों एवं धर्म स्थलों में विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण करायेंगे।
10. धार्मिक व सामाजिक न्यासों एवं सभी धर्मों के आस्था स्थलों की सम्पत्तियों पर से अवैध कब्जे हटायेंगे।
11. वैदिक शाला प्रारंभ करेंगे एवं विधि विधान से वैदिक कार्य कराने का प्रशिक्षण देंगे।
12. महाकाल एवं ओंकारेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। 
13. आस्था स्थलों के रख-रखाव एवं उनसे जुड़े पुजारी एवं सेवकों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए प्रचलित नियमों में सुधार करेंगे।
14. रीवा में संत कबीर पीठ व मुरैना में संत रविदास पीठ बनायेंगे।
15. बाबा साहेब अम्बेडकर की मानवता की मूर्ति स्थापित करेंगे।
16. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्मस्थली को राष्ट्रीय स्मारक बनायेंगे।