LoC पर पाकिस्तानी फायरिंग में 10 निर्दोष भारतीयों की मौत, 48 नागरिक घायल, CM उमर ने गृहमंत्री से की बात
पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध फायरिंग की जा रही है। जिससे जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 10 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हुए हैं।

भारत ने पाकिस्तान और POK में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों हवाई हमला किया है। भारतीय सेना द्वारा बुधवार तड़के देश को बताया गया कि देर रात आतंकियों को 9 ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की गई और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया गया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और नियंत्रण रेखा पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहा है। पाकिस्तानी फायरिंग में 10 निर्दोष भारतीयों की मौत हो गई जबकि 48 नागरिक घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है।
पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। जिसमें पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना ने सीमा पार से की गई गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया, जिससे कुपवाड़ा और राजौरी-पुंछ सेक्टरों में कई पाकिस्तानी सेना की चौकियों को भारी नुकसान हुआ है। इससे पहले भारतीय सेना ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से मनमाने ढंग से गोलीबारी की. इसका हमारी सेना ने प्रभावी तरीके से जवाब दिया है।
यह भी पढे़ं: Operation Sindoor का उड़ानों पर असर, 11 भारतीय एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बंद, कई फ्लाइट्स कैंसिल
नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की है। केंद्रीय गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के संपर्क में हैं। शाह ने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज सुबह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिलों में स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को हटाएं और सुनिश्चित करें कि आवश्यक सेवाएं उपलब्ध रहें। एलजी मनोज सिन्हा ने इसे लेकर एक्स पोस्ट में कहा कि मैंने डीसी को निर्देश दिया है कि वे संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं और उनके लिए भोजन, आवास, चिकित्सा और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। जय हिंद! सिन्हा ने कहा कि सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पोस्ट में कहा 'हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के लिए भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।'