इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

इसके पहले शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसमें एमपीसीए को आफिशियल बेवसाइट पर मेल आया था।

Updated: May 11, 2025, 11:47 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित बॉम्बे हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अस्पताल की ऑफिशियल मेल आईडी पर लेटर आया है। मामले में एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर ने लसूडिया पुलिस को शिकायत की है। इसकी जांच की जा रही है।

टीआई तारेश सोनी के मुताबिक राहुल पाराशर डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन बॉम्बे हॉस्पिटल की शिकायत पर अज्ञात ईमेल आईडी वाले के खिलाफ केस दर्ज किया है। लेटर हेड पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बॉम्बे अस्पताल परिसर को बम से उड़ाने की धमकी इमेल आईडी. [email protected] से बॉम्बे अस्पताल की इमेल आईडी [email protected] में मेल भेजा गया था। 

पुलिस के मुताबिक अस्पताल प्रशासन को मेल शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे मिला था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर देर शाम मामला दर्ज किया। बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को होल्कर स्टेडियम को उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसमें एमपीसीए को आफिशियल बेवसाइट पर मेल आया था। इस मामले में बम स्क्वॉड ने जांच भी की थी। जिसमें क्राइम ब्रांच ने मामला जांच में लिया था।

हालाकि शनिवार को इंदौर में बस स्टैंड, मॉल सहित कई जगहों पर बम स्क्वॉड की टीम ने एहतियातन सर्चिंग भी की थी। जिसमें कुछ नही मिला। पुलिस अफसरों के मुताबिक पूर्व में आईपीएस कॉलेज में भी इसी तरह के फर्जी मेल आए थे। जिसे खाली कराया गया था। वहीं एयरपोर्ट पर भी कई बार इस तरह की धमकी भरे मेल पहुंचे हैं।