भोपाल: वीआईपी रोड़ पर दंपत्ति का एक्सीडेंट, मदद की बजाए CM के लिए सड़क खाली करने में जुटी पुलिस

भोपाल के वीआईपी रोड पर पति-पत्नी आधे घंटे तक लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय वहां से गुजर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले को प्राथमिकता दी।

Updated: Nov 18, 2024, 11:21 PM IST

भोपाल| वीआईपी रोड पर रविवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। पति-पत्नी आधे घंटे तक लहूलुहान हालत में सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय वहां से गुजर रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले को प्राथमिकता दी।

 

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि घायल सड़क किनारे पड़े थे और उनके पास से सीएम का काफिला गुजर रहा था। काफिले के निकल जाने के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने पति आकाश मालवीय को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी परी मालवीय के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।

 

हादसे में मृतक आकाश एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन का काम करता था। आकाश अपनी पत्नी के साथ ससुराल में एक शादी समारोह में जा रहा था, तब ही होटल नूर-उस-सबा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट के बाद दोनों पति -पत्नी सड़क किनारे तड़पते रहे और पुलिस सीएम के काफिले के लिए रोड़ खाली करने में जुटी रही। 

 

इस घटना पर पुलिस का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मारी या वह खुद असंतुलित होकर गिरे। मामले की जांच के लिए पुलिस की टीम घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

 

मृतक के छोटे भाई का कहना है कि, पुलिस अगर भैया- भाभी को समय पर अस्पताल ले जाती तो भाई की जान बच सकती थी। लेकिन पुलिस सीएम के काफिले के लिए रोड़ खाली करने में जुटी रही। परिवार में आकाश सबसे बड़ा था और उनके दो छोटे भाई हैं। उनकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है।