MP में 108 और जननी एंबुलेंस योजना में हो रहा भ्रष्टाचार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से मांग किया है कि वे मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा में हुए घोटाले की किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराएं।

भोपाल। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य में 108 आपातकालीन सेवा और जननी एंबुलेंस योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने राज्य में 108 आपातकालीन सेवा और जननी एम्बुलेंस योजना में व्यापक स्तर पर अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
पूर्व सीएम ने प्रधानमंत्री को इस घोटाले की पृष्ठ भूमि बताते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी के विधायक जयवर्द्धन सिंह द्वारा पूछे गए तारांकित प्रश्न क्र. 2928 पर माननीय उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश शासन ने सदन में बताया है कि राज्य में संचालित 108 आपातकालीन एम्बुलेंस एवं जननी एम्बुलेंस सेवा के प्रदाता फर्म छत्तीसगढ़ की जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेस को ढाई साल में लगभग 1000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
यह भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस में ED का आरोपपत्र ध्यान भटकाने की कोशिश, भोपाल में बोलीं कुमारी शैलजा
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने लिखा कि आपातकालीन सेवा प्रदान करने वाली इस कंपनी के विरुद्ध सैकड़ों गंभीर शिकायतों के बावजूद भी कंपनी पर कार्रवाई करने की बजाय अत्यधिक राशि का भुगतान कर उन्हें उपकृत किया जा रहा है। सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि वे मध्यप्रदेश में आपातकालीन सेवा में हुए इस घोटाले की किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने हेतु संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान करें। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री इस मामले में उचित कार्रवाई करेंगे और मध्यप्रदेश के लोगों के हित में फैसला लेंगे।