रामेश्वर शर्मा के करीबी ने चलाई खड़ी फसल पर बुल्डोजर, प्रताड़ित महिला ने खाया ज़हर
भोपाल के जगदीशपुर का मामला, सरपंच अजय सैनी पर महिला को प्रताड़ित करने का आरोप, महिला की हालत गंभीर

भोपाल। भोपाल के जगदीशपुर में सरपंच से प्रताड़ित होकर एक महिला ने ज़हर खा लिया। इस समय एक निजी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है। उसकी हालत इस समय नाज़ुक बताई जा रही है। महिला को प्रताड़ित करने वाला शख्स बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का करीबी बताया जा रहा है।
यह मामला भोपाल के जगदीशपुर के देवल खेड़ी ग्राम पंचायत का बताया जा रहा है। जहां के सरपंच अजय सैनी की प्रताड़ना के कारण एक महिला ज़िंदगी और मौत के बीच झूलने पर मजबूर हो गई।
भोपाल के जगदीशपुर मे महिला ने सरपंच की प्रताड़ना से तंग आकर खाया जहर !
— Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) February 27, 2023
महिला की ख़डी फ़सल पर बुलडोजर चलाने व खेत से जबरिया सड़क निकलाने का मामला। परिवार वालों ने सरपंच अजय सैनी पर लगाया आरोप, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा का खास बताया जा रहा है सरपंच। pic.twitter.com/6SriCThEyO
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरपंच अजय सैनी ने महिला की खड़ी फसल पर बुल्डोजर चलवा दिया। फसल खराब होने के चलते महिला इतनी परेशान हो गई उसे ज़हर खाने पर मजबूर होना पड़ा।ज़हर खाने के बाद महिला को एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां इस समय उसका इलाज चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह खेत से जबरन सड़क निकाले जाने का मामला है। फिलहाल आरोपी अजय सैनी पर किसी तरह की प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी नहीं है। हालांकि पीड़िता परिजनों का आरोप है कि उसने अजय सैनी की दबंगई से तंग आकर ही मौत को गले लगाने का प्रयास किया है।