GIS के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना होगा मुश्किल, NSUI ने बोर्ड परीक्षा की तिथि बदलने की उठाई मांग
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि 25 फरवरी को प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा की तिथि बदला जाए।

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के अंतर्गत हिंदी विषय की परीक्षा 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जा रही है। इस दिन राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के चलते VVIP मूवमेंट रहेगा, जिससे कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इसे लेकर NSUI ने शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर प्रस्तावित बोर्ड परीक्षा की तिथि बदलने की मांग की है।
मध्य प्रदेश NSUI के उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थिति में छात्रों, विशेषकर छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यातायात अवरुद्ध होने से कई छात्र समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाएंगे, जिससे उनका कीमती वर्ष खराब हो सकता है।
यह भी पढे़ं: छुटभैये नेता आमजन पर रोब जमा रहे हैं, हूटर का दुरुपयोग रोकने दिग्विजय सिंह ने DGP को लिखा पत्र
रवि परमार ने स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि 25 फरवरी को आयोजित 12वीं की परीक्षा को निरस्त कर किसी अन्य तिथि पर पुनर्निर्धारित किया जाए। ताकि सभी विद्यार्थी बिना किसी कठिनाई के अपनी परीक्षा दे सकें। परमार ने सरकार से इस पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।
इसके अलावा NSUI उपाध्यक्ष ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई परेशानी हो या मदद की आवश्यकता हो तो हमारे नंबर 9669083153 पर सूचित करें। परमार ने कहा कि हमारी टीम छात्र-छात्राओं की मदद करने के लिए सड़कों पर उतरेगी। परमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक भी छात्र अथवा छात्रा GIS के कारण परीक्षा से वंचित रहते तो एनएसयूआई छात्रहित में स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले का घेराव कर उग्र प्रदर्शन करेंगी।