CG: बीजापुर के जंगलों में भीषण मुठभेड़, जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया

सुरक्षाबलों ने बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ फिर बड़ा ऑपरेशन लांच किया है। जवानों ने फिर नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग चल रही है।

Updated: Jan 12, 2025, 02:58 PM IST

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। बीजापुर के जंगलों में फिर से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कई बड़े नक्सलियों को घेर लिया है। इस मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ में DVCM स्तर के नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। भोपालपटनम के मद्देड़ इलाके में सुरक्षाबल के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा है। बताया जा रहा है कि कि नक्सलियों के एक बड़े टीम की सूचना मिलने के बाद जवान ऑपरेशन के लिए निकले थे।

मुठभेड़ के दौरान जब पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया तो उन्हें तीन नक्सलियों के शव मिले। उन्होंने वर्दी पहन रखी थी। मुठभेड़ स्थल से ऑटोमेटिक वेपंस सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान बरामद हुआ है। बीजापुर पुलिस मारे गए नक्सिलयों की फिलहाल पहचान कर रही है।

बता दें कि हफ्तेभर पहले बीजापुर में नक्सल हमले में एक ड्राइवर सहित 9 जवानों की शहादत हुई थी। इसके बाद बीजापुर में पुलिस अब नक्सलियों के ख़िलाफ आक्रामक मोड में आ गई है। जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन लांच किए जा रहे हैं।