MP: मक्सी रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा, ट्रैक से उतरकर दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, परिचालन बाधित

मध्य प्रदेश के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को उज्जैन-गुना मालगाड़ी पटरी से उतर गई। रेल पटरी टूटने से कई डिब्बे डिरेल हुए और ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। हालांकि, दुर्घटना में जनहानि नहीं हुई।

Updated: Jan 24, 2026, 05:29 PM IST

मक्सी। मध्य प्रदेश के मक्सी रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को जब उज्जैन से गुना की ओर जा रही एक मालगाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतर गई। हादसा इतना गंभीर था कि मालगाड़ी के कई डिब्बे डिरेल हो गए और पूरी ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई। रेलवे ट्रैक पर बिखरे डिब्बों को देखकर आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी उज्जैन से गुना की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन मक्सी रेलवे स्टेशन के नजदीक पहुंची वैसे ही अचानक तेज झटका महसूस हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रेल पटरी टूटते ही ट्रेन का संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। डिब्बों के डिरेल होते ही ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई जिससे ट्रैक पूरी तरह अवरुद्ध हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ट्रैक और डिब्बों की स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा के लिहाज से प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई ताकि कोई अन्य घटना न हो। इसके साथ ही राहत और मरम्मत कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए इस रूट पर रेल परिचालन प्रभावित रहा। इस दौरान कई ट्रेनों को रोका गया और कुछ को दूसरे रास्ते से निकाला गया जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का मुख्य कारण रेल पटरी में खराबी बताया जा रहा है। हालांकि रेलवे अधिकारी किसी भी ठोस निष्कर्ष पर पहुंचने से बचते नजर आए। स्टेशन प्रबंधन के अनुसार, प्रथम दृष्टया ट्रैक में तकनीकी खामी हो सकती है, लेकिन वास्तविक कारणों का पता विस्तृत जांच के बाद ही चल पाएगा। इसी क्रम में उज्जैन से रेलवे की तकनीकी टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो ट्रैक, स्लीपर और डिब्बों की गहन तकनीकी जांच करेगी।

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। यदि जांच में किसी तरह की लापरवाही या तकनीकी कमी सामने आती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेलवे की प्राथमिकता ट्रैक को जल्द से जल्द दुरुस्त कर रेल परिचालन को सामान्य करना है। मरम्मत कार्य तेजी से जारी है और अधिकारियों का दावा है कि स्थिति को जल्द ही पूरी तरह सामान्य कर लिया जाएगा।