भोपाल में महिला टीचर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल के शाहपुरा इलाके में 29 वर्षीय महिला टीचर मोनिका चौपाल ने घर के हॉल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता विधानसभा में पदस्थ हैं। सुसाइड नोट में मोनिका ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से जान दे रही है।
भोपाल। भोपाल के शाहपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह एक महिला स्कूल टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना त्रिलंगा कॉलोनी की है जहां 29 वर्षीय मोनिका चौपाल ने अपने घर के हॉल में फंदा लगाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। महिला भोपाल के एक निजी स्कूल में पढ़ाती।
पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब 7 बजे मोनिका के भाई ने जब घर के हॉल में देखा तो बहन का शव फंदे पर लटका मिला। उसने शोर मचाकर परिजनों को बुलाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें:भोपाल में कार्बाइड गन से 150 लोगों की आंखों की रोशनी गई, प्रशासन ने बिक्री पर लगाया प्रतिबंध
मोनिका के पिता प्रेम नारायण बहादुर चौपाल मध्य प्रदेश विधानसभा में पदस्थ हैं। परिवार में उनकी बड़ी बहन हैं जो कि शादीशुदा हैं। जबकि छोटा भाई प्राइवेट जॉब करता है। परिजनों ने बताया कि मोनिका बीते कुछ समय से चुपचाप रहती थीं लेकिन किसी तरह का विवाद या परेशानी की जानकारी नहीं दी थी।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में महिला टीचर ने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से जान दे रही है और परिवार को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। शाहपुरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:भिंड में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 12 देसी कट्टे, चार आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच की जा रही है ताकि किसी बाहरी दबाव या साजिश की संभावना से इनकार या पुष्टि की जा सके।




