बजट 2025 में बिहार का दबदबा, मखाना बोर्ड, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से लेकर कई बड़े ऐलान

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने अपने कहा कि आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा। इसमें नए हॉस्टल खुलेंगे। छात्रावास की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

Updated: Feb 01, 2025, 04:53 PM IST

पटना। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश किया। बजट में इस बार भी बिहार का विशेष ध्यान रखा गया। चुनावी राज्य के लिए केंद्र सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने ऐलान किया कि बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खोले जाएंगे। साथ ही पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बिहार में तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट खोले जाएंगे। इन सुविधाओं से भविष्य में यहां विमान आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। इसके अलावा बिहार के हवाई यात्रा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रयासों के तहत पटना हवाई अड्डे की क्षमता का विस्तार किया जाएगा।

यह भी पढे़ं: Budget 2025 Live: 12 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं, बजट में नौकरीपेशा टैक्स पेयर्स के लिए बड़ा ऐलान

ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का मतलब ये है कि किसी ऐसी जमीन पर एयरपोर्ट का निर्माण करना, जहां पहले से कोई निर्माण न हुआ हो। एक खाली जमीन और अविकसित जमीन पर ही इसे बनाया जाता है। इसका निर्माण किसी शहर में पहले से मौजूद एयरपोर्ट पर भीड़ को कम करने के उद्देश्य से किया जाता है।

वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित करने की भी घोषणा की है। बता दें कि बिहार में मखाना का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है। ऐसे में मखाना का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह इसलिए ताकि मखाना का और उत्पादन हो और इसे बढ़ावा मिले।

इसके अलावा वित्त मंत्री ने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना पर भी प्रकाश डाला है। उन्होंने कहा है कि पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा।

वित्त मंत्री ने खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की भी घोषणा की है। इससे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण के काम को बढ़ावा मिलेगा। किसानों की आमदनी बढ़ेगी। साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

बिहार के लिए वित्त मंत्री का ऐलान

* मखाना बोर्ड की स्थापना
* बिहार में तीन नए ग्रीनफील्ड एयपोर्ट की घोषणा
* कोसी नहर परियोजना को आर्थिक मदद
* आईआईटी पटना में हॉस्टल का विस्तार
* 2025 में 40 हजार मकान हैंडओवर किए जाएंगे
* 50 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार नीतीश कुमार की पार्टी के समर्थन से चल रही है। साथ ही राज्य में इस साल चुनाव भी है। ऐसे में केंद्र सरकार बिहार के लिए बड़े ऐलान कर न सिर्फ NDA गठबंधन को मजबूत करना चाहती है, बल्कि प्रदेश के लोगों को भी खुश रखना चाहती है।