वीडी शर्मा ने नए अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को सौंपा भाजपा का झंडा, पहले ही भाषण में कार्यकर्ताओं को दी नसीहत
अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरूप आचरण रखें। जो अच्छा काम करेगा उसका सम्मान होगा। जो दांए-बांए करेगा उसे दिक्कत आएगी।

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। राज्य में भाजपा ने नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी हेमंत खंडेलवाल को दी है। बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल को पार्टी ने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है। हेमंत खंडेलवाल अब वीडी शर्मा की जगह लेंगे। बुधवार को पदभार ग्रहण करने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खंडेलवाल को भाजपा का झंडा सौंपा।
बुधवार को चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित निर्वाचन समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र दिया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे।
यह भी पढे़ं: मध्य प्रदेश भाजपा के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए हेमंत खंडेलवाल, सीएम मोहन यादव बने प्रस्तावक
पदभार ग्रहण के उपरांत खंडेलवाल ने अपने पहले भाषण में ही कार्यकर्ताओं को अनुशासन की नसीहत दी। उन्होंने कहा, 'मैं कार्यकर्ताओं से कहता हूं आपके सम्मान में कमी नहीं होगी। हर कार्यकर्ता को उनकी क्षमता के अनुसार काम मिलेगा। जिसमें लगन है उसका उपयोग भाजपा करेगी। समाज भाजपा से अच्छे आचरण की उम्मीद करता है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरूप आचरण रखें। जो अच्छा काम करेगा उसका सम्मान होगा। जो दांए-बांए करेगा उसे दिक्कत आएगी।'
खंडेलवाल ने आगे कहा, 'मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं। वही काम मैं भी करता हूं जो एक सामान्य कार्यकर्ता करता है। मुझमें कोई अतिरिक्त योग्यता नहीं है। हम वो सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं, जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। आज हम विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे हैं तो नरेंद्र मोदी जी के कारण हैं। भाजपा कार्यकर्ता के नाते कोई अगली पीढ़ी आएगी तो आपका सम्मान करेगी तो इसलिए करेगी कि आपके नेतृत्व में नरेंद्र मोदी जैसे नेता को चुना गया।'
निर्वाचन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परेशान है कि भाजपा के खजाने में कितने रत्न हैं, जो खत्म ही नहीं हो रहे। कांग्रेस खत्म हो जाएगी लेकिन हमारे रत्न खत्म नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने पंचायत और विधानसभा चुनाव की चुनौती है।