भोपाल में हूटर लगी 31 गाड़ियों का यातायात पुलिस ने बनाया चालान, दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने के बाद कार्रवाई

हूटरबाजों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने छेड़ा प्रदेशव्यापी अभियान, डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Updated: Mar 07, 2025, 02:28 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क के हूटरबाजों के खिलाफ पुलिस ने प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सवाल उठाने के बाद डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस मामले को संज्ञान में लिया है। डीजीपी ने प्रदेशभर के एसपी को ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, जो मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहे हैं। खासतौर पर हूटरबाजों के खिलाफ विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई के दौरान पकड़े जाने वाले चालकों के खिलाफ भारी चालानी कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को राजधानी भोपाल में 31 हूटरबाज पकड़े गए। इन्होंने खुद को VIP दिखाने हेतु अवैध तरीके से अपने वाहनों में हूटर लगा रखा था। ट्रैफिक पुलिस ने इनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। गुरुवार से ही प्रदेशभर में पुलिस ने यह मुहिम शुरू की है। इस संबंध में डीआईजी पीटीआरआई तुषारकांत विद्यार्थी ने बुधवार को निर्देश जारी किए थे। प्रदेश के सभी एसपी और भोपाल-इंदौर पुलिस कमिश्नरों को भेजे गए इन निर्देशों में अगले 15 दिन तक ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढे़ं: नर्सिंग की तरह ही बीएड और एमएड कॉलेजों के संचालन में घोटाला, दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल से की शिकायत

डीआईजी ने कहा है कि प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के खिलाफ निजी वाहनों में हूटर, वाहन के ऊपर फ्लैश लाइट, वीआईपी स्टीकर चस्पा करना और गलत नंबर प्लेट के मामले कुछ समय से लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई न करने से उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है। इसलिए अब अनधिकृत वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ 15 दिन का विशेष अभियान चलाएं और कार्रवाई की जानकारी तय प्रोफार्मा में 18 मार्च तक पीटीआरआई को भेजें।

बता दें कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजयसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पत्र लिखकर प्रदेश में हूटर के दुरुपयोग के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि छुटभैये नेता वाहनों में हूटर लगाकर आमजन पर रोब जमा रहे हैं। साथ ही यह भी कहा कि यदि ठोस कार्रवाई नहीं होगी तो वे हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। सिंह की चेतावनी के बाद अब पुलिस ने प्रदेशभर में इसके विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है।