रायसेन में भीषण सड़क हादसा, 10 फीट गहरी खाई में गिरी तूफान वाहन, 6 की मौत और 3 घायल

तूफान गाड़ी पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे।

Updated: Apr 21, 2025, 03:24 PM IST

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यहां भोपाल-जबलपुर रोड पर तूफान वाहन पुलिया से नीचे 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। घटना बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच की है।

बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रैक्स (तूफान) पहले पुलिया से टकराई, इसके बाद 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें: छतरपुर में पत्नी का इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग को डॉक्टर ने घसीटकर फेंका, वीडियो वायरल

एसपी पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक हादसे में दो महिलाओं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ।

बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना ने बताया कि गाड़ी जबलपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये लोग इंदौर के रहने वाले थे। परिवार शादी करवा कर बिहार के सुपौल जिले से लौट रहा था।

घायलों में शामिल दीपक चोपड़ा दूल्हा है और संगीता दुल्हन है। दोनों परिवार बिहार के सुपौल जिले से शादी कर लौट रहे थे। घायल दूल्हा-दुल्हन और दूल्हे के जीजा को रायसेन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।