सिंगरौली में सड़क हादसे के बाद भड़की हिंसा, ग्रामीणों ने बसों-ट्रकों में लगाई आग
सिंगरौली के बधोरा गांव में सड़क हादसे के बाद हिंसा भड़क गई। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर 5 बसों और 3 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया, जबकि एक बस और एक ट्रक में तोड़फोड़ भी की गई।

सिंगरौली| सिंगरौली के बधोरा गांव में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे के बाद हिंसा भड़क गई। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर 5 बसों और 3 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया, जबकि एक बस और एक ट्रक में तोड़फोड़ भी की गई। हालात को काबू में करने के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खुद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला और एसपी मनीष खत्री मौके पर पहुंचे।
घटना शाम करीब 7:30 बजे एसआर पावर कंपनी के गेट के पास हुई, जहां ग्रामीणों ने अडानी की कोल माइंस और पावर कंपनी से जुड़े वाहनों को निशाना बनाया। ये वाहन कोयला परिवहन और कर्मचारियों के आने-जाने के लिए उपयोग में लाए जाते थे। आक्रोशित लोगों ने बसों में सवार यात्रियों को उतारकर वाहनों में आग लगा दी। इस हिंसा के चलते पावर प्लांट में रात भर काम बंद रहा और बसें जलने के कारण सुबह की शिफ्ट के कर्मचारी भी नहीं आ सके, जिससे उत्पादन प्रभावित हुआ।
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर, महाकुंभ आ रहे छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत और 19 घायल
यह घटना अमिलिया के जंगल में हुए सड़क हादसे के बाद भड़की, जहां शुक्रवार सुबह एक कोयला लदे ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक, रामलालू यादव और रामसागर प्रजापति, 20 फीट गहरी खाई में गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दौरान ट्रक भी बेकाबू होकर पलट गया, और चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
इस हादसे में युवकों की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और कोयला खदान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद जैसे ही खदानों से वाहनों की आवाजाही शुरू हुई, आक्रोशित भीड़ ने उन्हें रोककर आग लगाना शुरू कर दिया। हिंसा की सूचना पर जब बरगवां थाना प्रभारी राकेश साहू अपनी टीम के साथ पहुंचे, तो प्रदर्शनकारियों ने उन्हें और अन्य 10-12 पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा। इस हमले में टीआई राकेश साहू का हाथ फ्रैक्चर हो गया और अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
आक्रोशित भीड़ को देखकर कंपनी के कर्मचारी बसें छोड़कर भाग गए, जिससे करीब 200 कर्मचारी सुरक्षित बच गए। इस घटना के कारण पावर प्लांट की रात और दिन की शिफ्ट प्रभावित हुई। सिंगरौली एसपी मनीष खत्री ने कहा कि पुलिस ने हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और फरार ट्रक चालक की तलाश भी जारी है।