Bhopal : Court से वकील की गाड़ी उड़ा ले गया चोर

जिला न्यायालय के हाई सिक्योरिटी ज़ोन से चोरी, आरोप है कि मनाही होने के बावजूद कोर्ट में आ रहे पक्षकार

Publish: Jul 07, 2020, 01:58 AM IST

राजधानी में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताज़ा मामला भोपाल ज़िला न्यायालय का है। भोपाल ज़िला न्यायालय से दिन दहाड़े एक अज्ञात व्यक्ति वकील की स्कूटी ले कर फरार हो गया है। चोर को रोशनपुरा के आस पास सीसीटीवी फुटेज में ट्रेस किया गया है। हालांकि फुटेज में चोर का चेहरा नज़र न आने की वजह से उसकी शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

शनिवार दोपहर को वकील वासुदेव गोस्वामी की एक्टिवा चोरी हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि गाड़ी दिन दहाड़े न्यायालय के हाई सिक्योरिटी ज़ोन से चोरी की गई है। बाहरी व्यक्ति की आवाजाही प्रतिबंधित क्षेेत्र के बावजूद चोर वासुदेव गोस्वामी की स्कूटी उड़ा ले गया। वकील ने बिना नाम लिए ज़िला न्यायालय के कुछ वकीलों पर आरोप लगाया है कि कुछ वकील मनाही होने के बावजूद अपने पक्षकारों को कोर्ट के अंदर प्रवेश करवा देते हैं। 

कोर्ट के अंदर की सीसीटीवी फुटेज खंगालने हेतु दिया आवेदन 
वकील वासुदेव गोस्वामी ने बताया कि पार्किंग में जिस जगह उन्होंने शनिवार को अपनी स्कूटी खड़ी थी वहां तक सीसीटीवी कैमरे की नज़र नहीं पहुंच पा रही है। लिहाज़ा वकील वासुदेव गोस्वामी ने ज़िला न्यायालय के जज राजेंद्र कुमार वर्मा को कोर्ट के अंदर के सीसीटीवी फुटेज खंगालने हेतु आवेदन दिया है। ताकि शनिवार को कोर्ट के अंदर प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी इकट्ठा की जा सके। वासुदेव गोस्वामी ने बताया कि जज ने उनके आवेदन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। आज कोर्ट के अंदर की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा।