अफ्रीकी देश माली में अलकायदा से जुड़े आतंकियों ने 3 भारतीयों को किया अगवा, रेस्क्यू की कोशिशें जारी

भारत के तीन नागरिकों को अल-कायदा के आतंकियों ने माली की एक सीमेंट फैक्ट्री से अगवा कर लिया है। भारत ने इसको लेकर माली सरकार से बातचीत की है।

Updated: Jul 03, 2025, 02:08 PM IST

बामाको। पश्चिमी अफ्रीकी देश माली की एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया गया है। आतंकी हमले के दौरान इन भारतीयों का अपहरण कर लिया गया। भारत ने इसको लेकर चिंता जाहिर करते हुए माली सरकार से रिहाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

दरअसल, माली के कई हिस्सों में सिलसिलेवार आतंकवादी हमले हुए हैं। इन हमलों की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े संगठन 'जमात नुसरत अल-इस्लाम वल मुस्लिमीन' (JNIM) ने ली है। इन आतंकियों ने एक सीमेंट फैक्ट्री में हमले के बाद वहां काम करने वाले तीन भारतीय नागरिकों को अगवा कर लिया।

यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान, अंतरिक्ष में झंडे गाड़ने फिर चला भारत का लाल

भारतीयों के अपहरण के बाद, भारत सरकार ने बुधवार को माली सरकार से उनकी सुरक्षित और शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने को कहा। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कायेस स्थित डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले भारतीयों के अपहरण के संबंध में गहरी चिंता व्यक्त की है। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यह घटना एक जुलाई को हुई, जब हमलावरों के एक समूह ने फैक्टरी परिसर में हमला किया और तीन भारतीय नागरिकों को जबरन बंधक बना लिया।'

MEA ने बताया कि बामाको में भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों, पुलिस और डायमंड सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजमेंट के साथ लगातार संपर्क में है। दूतावास किडनैप हुए लोगों के परिवारों से भी बात कर रहा है। MEA ने आगे कहा कि मंत्रालय के बड़े अधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। वे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित और जल्दी छुड़ाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने माली में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उनसे कहा गया है कि वे बामाको में दूतावास के साथ संपर्क में रहें। दूतावास उन्हें ज़रूरी जानकारी और मदद करेगी।