मध्य प्रदेश में अगले चार दिन मौसम में बदलाव के आसार, बारिश और लू दोनों का असर दिखेगा

मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं, जबकि कुछ इलाकों में लू चल सकती है। ग्वालियर, जबलपुर सहित 19 जिलों में बारिश की संभावना है, वहीं रतलाम, खंडवा और बुरहानपुर में गर्म हवाएं चल सकती हैं।

Updated: Apr 26, 2025, 10:46 AM IST

भोपाल| मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच आने वाले चार दिनों में लोगों को आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार को ग्वालियर, जबलपुर समेत 19 जिलों में बारिश का अनुमान है, जबकि भोपाल, इंदौर और उज्जैन में गर्मी का असर बना रहेगा।

रतलाम, खंडवा और बुरहानपुर में शनिवार को लू चलने की संभावना है। वहीं ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, विदिशा, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर में हल्की बारिश की होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले चार दिन तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कहीं-कहीं गरज-चमक और हल्की बारिश का सिलसिला बना रह सकता है, जबकि कुछ इलाकों में लू भी परेशान कर सकती है।

यह भी पढ़ें: जबलपुर धान घोटाला के एक माह बाद भी मुख्य आरोपी फरार, जांच की धीमी रफ्तार पर उठे सवाल

26 अप्रैल को वर्षा के साथ-साथ तीन जिलों में लू चल सकती है। 27 अप्रैल को भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश की संभावना है, वहीं नीमच, मंदसौर और रतलाम में लू चल सकती है। वहीं 28 अप्रैल को सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में हल्की वर्षा की संभावना है। इसी दिन श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम और झाबुआ में लू चल सकती है। विभाग ने बताया कि 29 अप्रैल को शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में गर्मी का प्रभाव बना रहेगा।

गर्मी का प्रकोप भी प्रदेश में तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार को खजुराहो में तापमान 44.6 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सर्वाधिक रहा। शिवपुरी में 44, दमोह में 43.5, जबकि ग्वालियर, नौगांव, सतना, टीकमगढ़, रतलाम, गुना, मंडला और नरसिंहपुर में पारा 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। भोपाल में 41.2, इंदौर में 40, उज्जैन में 41.4 और जबलपुर में 41.5 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान पचमढ़ी रहा, जहां तापमान 36.2 डिग्री दर्ज किया गया।