इंदौर में पेट्रोल पंप पर ड्राइवर को आया हार्टअटैक, लड़खड़ाकर जमीन पर गिरा, अस्पताल में मौत
इंदौर के विजय नगर में पेट्रोल पंप पर 44 वर्षीय ड्राइवर सौदान सिंह को अचानक साइलेंट हार्ट अटैक आया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इंदौर। मौत कब आ जाए इसका किसी को पता नहीं होता है। अकसर कहा जाता है कि कब किस घड़ी मौत दहलीज पर आ खड़ी हो इसका अंदाजा लगाना नामुमकिन है। ऐसे ही अचानक मौत की घटना मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है। शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर अचानक साइलेंट हार्ट अटैक से एक ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक की पहचान निवासी सिंगापुर टाउनशिप निवासी 44 वर्षीय सौदान सिंह, पुत्र फूल सिंह परमार के रूप में हुई है। सौदान सिंह ड्राइवर के तौर पर काम करते थे।
यह भी पढ़ें:श्योपुर में मिट्टी के टीले के नीचे दबे 6 लोग, 1 बच्ची की हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
जानकारी के अनुसार, सौदान सिंह सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे होटल सयाजी के सामने स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पहुंचे और अपने टेम्पो ट्रैवेलर में पेट्रोल भरवाने लगे। पेट्रोल भरने के दौरान वह अचानक लड़खड़ाए और कुछ कदम चलने के बाद बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े। पंप पर मौजूद कर्मचारी और लोग तुरंत उनकी मदद को दौड़े और उन्हें संभालने की कोशिश की। जब उनकी हालत में कुछ सुधार नही हुआ तो उन्हें एम्बुलेंस से नजदीकी भंडारी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:रीवा में नशे के लिए कफ सिरप की तस्करी, पुलिस ने 60 शीशी सिरप के साथ दो तस्कर को पकड़ा
पंप की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि सौदान अचानक लड़खड़ाते हुए गिर पड़े और उनकी मौत के कारण का अंदाजा तुरंत नहीं लगाया जा सका। घटना की सूचना मिलने पर विजय नगर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाई अस्पताल भेजा गया, जहां शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि सौदान सिंह का परिवार इस दुखद घटना की सूचना पा चुका है और स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना ने चेताया है कि अचानक होने वाले हार्ट अटैक जैसी स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में समय पर प्राथमिक मदद कितना अहम होती है।