MP CM Shivraj : दिल्‍ली में नेताओं से मुलाकात

BJP के शीर्ष नेतृत्‍व से मंत्रियों में विभागों के वितरण पर भी चर्चा करेंगे CM चौहान

Publish: Jul 07, 2020, 12:22 AM IST

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी दिल्‍ली यात्रा के दौरान सोमवार सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से सौजन्य भेंट की। CM चौहान ने उपराष्ट्रपति को मध्यप्रदेश में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन एवं खरीदी और COVID19 की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की। उन्‍होंने मंत्री तोमर से मध्यप्रदेश के बासमती चावल को जीआई टैग दिलवाने का आग्रह किया। साथ ही पार्टी के राजनीतिक हालत पर भी चर्चा की।

गौरतलब है कि सीएम चौहान रविवार दोपहर बाद दिल्‍ली गए हैं। रविवार को उन्‍होंने केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान से मुलाकात की थी। चौहान ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश में 73.70 लाख मीट्रिक टन किसानों द्वारा गेहूं उपार्जित किया गया था जिसमें से केन्द्र सरकार ने 67.25 लाख मीट्रिक टन को ही केन्द्रीय पूल में मान्य किया था। मुख्यमंत्री चौहान ने आग्रह किया कि शेष 6.45 लाख मीट्रिक टन गेहूं को भी केन्द्रीय पूल में शीघ्र शामिल किया जाए, जिससे किसानों को इसका भुगतान किया जा सके।

केन्द्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष का शेष उपार्जित गेहूं 6.45 लाख मीट्रिक टन को शीघ्र ही केन्द्रीय पूल में शामिल किया जायेगा।

चम्बल संभाग में खुलेगा सैनिक स्कूल

मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने चम्बल संभाग के भिण्ड-मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग केन्द्रीय रक्षा मंत्री से की। सन 2017 में रक्षा मंत्रालय के संस्थान डी.आर.डी.ओ. के लिए 334 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार द्वारा दी गयी थी। तब तत्कालीन रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके एवज में चम्बल संभाग में सैनिक स्कूल खोले जाने की बात कही थी। सैनिक स्कूल के लिए राज्य सरकार ने जमीन भी चिन्हित कर ली है।

मंत्रियों के विभाग वितरण पर भी चर्चा करेंगे

मुख्‍यमंत्री चौहान इस दौरे के दौरान बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व से मंत्रियों को विभागों के वितरण पर भी चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि चौहान ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन माह बाद मंत्रिमंडल विस्‍तार 2 जुलाई को किया है मगर अब तक विभाग वितरण नहीं हो पाया है। विभाग वितरण नहीं होने का कारण कांग्रेस से बीजेपी में गए ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा अपने समर्थकों के लिए महत्‍वपूर्ण विभाग मांगना बताया जा रहा है। जबकि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अपने के लिए कमतर विभाग नहीं चाहते हैं। इसी विवाद पर सीएम चौहान पार्टी नेतृत्‍व से चर्चा करेंगे। यही कारण है कि रविवार को नई दिल्‍ली में सीएम चौहान ने कहा था कि दिल्‍ली से भोपाल पहुंचते ही विभाग वितरण हो जाएगा।