भोपाल: दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी में इंस्पेक्टर के घर से 20 लाख के जेवर और नकदी गायब, जांच में जुटी पुलिस

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी दानिश हिल्स व्यू में रेडियो शाखा के इंस्पेक्टर नरोत्तम चौहान के घर में चोरों ने सेंध लगाते हुए 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया।

Updated: Jan 05, 2025, 06:54 PM IST

भोपाल| कोलार थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी दानिश हिल्स व्यू में रेडियो शाखा के इंस्पेक्टर नरोत्तम चौहान के घर में चोरों ने सेंध लगाते हुए 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। इंस्पेक्टर का परिवार 31 दिसंबर से भदभदा स्थित सरकारी आवास में रह रहा था। शनिवार रात जब परिवार अपने निजी घर लौटा, तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और उसमें रखे नकद और जेवरात गायब थे।

जानकारी के अनुसार, इंस्पेक्टर नरोत्तम चौहान रेडियो शाखा में पदस्थ हैं। ड्यूटी के चलते वे भदभदा स्थित अपने सरकारी आवास में रहते हैं और छुट्टियों में अपने निजी आवास में आते हैं। 31 दिसंबर को उनका परिवार सरकारी आवास में चला गया था। शनिवार को जब वे लौटे, तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर कोलार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने रात 11:30 बजे एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक चोर अलमारी में रखे कई सोने के हार बॉक्स सहित लेकर फरार हो गए। कुछ बॉक्स और पॉलिथीन घर में बिखरे हुए मिले। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है, जिससे आरोपियों की पहचान करने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल में स्पा सेंटर्स पर पुलिस की रेड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 35 युवतियां और 33 युवक पकड़ाए

दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी भोपाल के पॉश इलाकों में गिनी जाती है, लेकिन यहां शाम होते ही सन्नाटा छा जाता है। ऐसे में सुनसान घरों को निशाना बनाना चोरों के लिए आसान हो जाता है। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच और थाने की टीम मिलकर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।